नई-नवेली दुल्हन, प्रेमी संग फरार..
घटना के बाद ही दूल्हे के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार राम कुमार पाल के बड़े पुत्र मुकेश पाल रेलवे में कार्यरत है. उनकी शादी 23 अप्रैल को भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव में हुई थी.
- चार दिन पूर्व हुई थी शादी, ले गयी गहने भी.
- मामले में प्रेमी के विरुद्ध दर्ज हुआ एफ.आई.आर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शादी के महज चार दिन बाद ही एक दुल्हन नकदी और जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. इस मामले में विवाहित के पति द्वारा स्थानीय थाने में नामजद मामला दर्ज कराया गया है। उक्त घटना कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के सोवां गांव की है.
घटना के बाद ही दूल्हे के परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. जानकारी के अनुसार राम कुमार पाल के बड़े पुत्र मुकेश पाल रेलवे में कार्यरत है. उनकी शादी 23 अप्रैल को भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव में हुई थी. घर में काफी खुशी का माहौल था. इधर, 28 अप्रैल को रात्रि समय पति-पत्नी सो रहे थे. इस दौरान पति को सोते हुए छोड़ पत्नी गहना सहित 35 हजार रुपये लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. जब सुबह हुई तो पत्नी को अपने कमरे न देख पति परेशान हो उठा. इसके बाद देखा की मकान के अंदर अन्य कमरों की कुंडी बाहर से लगी थी। जबकि, बाहर का मुख्य गेट खुला हुआ था. तब जाकर पति सहित परिजनों को विश्वास हुआ दुल्हन फरार हो गई है. जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन लड़की के पिता भी बेटी से मिलने आए थे. उस रात लड़की घर पर ही थी. घटना के बाद मायके तथा ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने स्तर से काफी खोजबीन की. लेकिन कहीं पता नहीं चला. जिसके बाद दूल्हे ने गुरुवार को कृष्णाब्रह्म थाना में भागलपुर जिला के बाबरगंज थाना क्षेत्र महेशपुर (अलीगंज) गांव निवासी गौरी पाल के पुत्र विक्रम पाल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. थानाध्यक्ष मनोरंजन प्रसाद राय ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Post a Comment