घाटों की साफ-सफाई, रोशनी तथा सुरक्षा को लेकर डीएम सख्त ..
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि, छठ के दौरान साफ-सफाई तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं ताकि आस्था का महापर्व को मनाने में व्रतियों को कोई परेशानी ना हो. अपने साथ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारियों को डीएम ने ससमय घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य पूरे कर लिए जाने के निर्देश दिए.
- डीएम-एसपी समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण.
- वोट से किया घाटों का निरीक्षण, सुरक्षा, सफाई तथा अतिक्रमण पर हुई चर्चा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक उपेंद्र वर्मा मंगलवार नगर के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, नगर परिषद को सिटी मैनेजर असगर अली, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी मौजूद थे. जिलाधिकारी तथा एसपी ने रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट समेत विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया तथा साफ-सफाई तथा लाइटिंग, बैरिकेडिंग आदि को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. साथ ही उन्हें साफ-सफाई तथा सुरक्षा इंतजामों के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने घाटों पर जमी सिल्ट को जल्द से जल्द हटाने के साथ-साथ दलदल वाली जगहों पर बालू के बोरे रखे जाने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रामरेखा घाट पर जाने वाले रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने गंगा घाटों पर चेतावनी के स्तर को चिन्हित करने की हिदायत दी. वहीं, घाटों पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बलों के साथ-साथ गोताखोरों की तैनाती संबंधी जानकारी प्राप्त की. इस दौरान जिलाधिकारी ने बोट पर सवार होकर सभी घाटों का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि, छठ के दौरान साफ-सफाई तथा सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएं ताकि आस्था का महापर्व को मनाने में व्रतियों को कोई परेशानी ना हो. अपने साथ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे पदाधिकारियों को डीएम ने ससमय घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य पूरे कर लिए जाने के निर्देश दिए.
Post a Comment