अन्नकूट महोत्सव में भगवान को लगाया छप्पन भोग ..
इस दौरान पीठाधीश्वर अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा साधु-संतों के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण कराया गया. उधर, रामरेखा घाट स्थित छोटकी मठिया में विधि-विधान पूर्वक अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसके बाद हजारों लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.
- सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम, रामजानकी मठ, छोटकी मठिया समेत कई जगहों पर आयोजित हुए कार्यक्रम.
- गोवर्धन पूजा के अवसर पर महिलाओं ने की भाइयों के लंबी उम्र की कामना.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गोवर्धन पूजा को लेकर मंगलवार को नया बाज़ार स्थित सीताराम विवाह महोत्सव आश्रम में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हुआ. महंत राजाराम शरण दास जी महाराज के द्वारा गौ माता के पूजन के बाद श्रीकृष्ण को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया. इस दौरान उन्होंने श्रीराम जानकी पूजन के साथ ही साकेतवासी श्रीमन्नारायण दास भक्तमाली जी महाराज को नमन करते हुए आरती की गई. अन्नकूट के इस महोत्सव में आश्रम स्थित राम जानकी मंदिर में भक्तों के द्वारा सुबह 11 बजे से ही भजन संकीर्तन व कथा भी आयोजित किया गया था. अन्नकूट महोत्सव को लेकर सुबह से भक्तों की भीड़ जमा होने लगी थी.
महंत राजाराम शरण दास जी महाराज ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गौ पूजन कर 56 भोग की आरती की. ठाकुर जी महाराज को 56 व्यंजनों का भोग लगाया गया. तत्पश्चात तकरीबन एक हज़ार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. जानकारी देते हुए राजाराम शरण दास जी महाराज ने कहा कि, हर वर्ष की तरह इस साल भी यह महोत्सव आयोजित किया गया है. मौके पर कामेश्वर पांडेय, बजरंगी मिश्रा, राजऋषि राय, गुप्तेश्वर चौबे, रानू सिंह, हिमांशु चतुर्वेदी समेत आश्रम के परिकर राजीव कुमार राय, झब्बू जी समेत कई लोग मौजूद रहे.
उधर, सैसड़ स्थित रामजानकी मठ में भी अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. आयोजन कर्ता के रूप में उद्दव प्रपन्नाचार्य के संयोजन में मनाया गया. मौके पर अवधेश पाठक उर्फ ज्योतिषी जी, चंद्रभूषण पाठक, जय शंकर पाठक, जगदीश पांडेय, जनार्दन दास, मनोज शास्त्री आदि उपस्थित रहे. इस दौरान पीठाधीश्वर अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा साधु-संतों के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच भगवान को छप्पन भोग का प्रसाद ग्रहण कराया गया.
उधर, रामरेखा घाट स्थित छोटकी मठिया में विधि-विधान पूर्वक अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसके बाद हजारों लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. उधर जिले भर में विभिन्न स्थानों पर बहनों द्वारा अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना के लिए विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया.
Post a Comment