Header Ads

रिकॉर्ड 28 दिनों में आया सीबीएसई 12 वीं का परिणाम, फॉउंडेशन के विद्यार्थी फिर अव्वल ..

परिणाम आते ही विद्यार्थियों के साथ साथ उन विद्यालयों में भी जश्न जैसा माहौल कायम हो गया है जिस विद्यालय के बच्चों ने इस बार परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर यह साबित कर दिया है कि मेहनत से कुछ भी असंभव नहीं है

- छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन से प्रबंधन है उत्साहित.

- अभिभावकों ने भी दिया विद्यालय प्रशासन को धन्यवाद.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार को CBSE 12 वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल कायम हो गया. अबकी बार रिकॉर्ड 28 दिन में रिजल्ट आ गया है. परिणाम आते ही विद्यार्थियों के साथ साथ उन विद्यालयों में भी जश्न जैसा माहौल कायम हो गया है जिस विद्यालय के बच्चों ने इस बार परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर यह साबित कर दिया है कि मेहनत से कुछ भी असंभव नहीं है. बक्सर के फाउंडेशन स्कूल के छात्र छात्राओं ने भी इस बार CBSE की बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल कर विद्यालय के साथ-साथ अपने परिजनों का भी मान बढ़ाया है. 
इस परीक्षा में विज्ञान संकाय में कुल 190 तथा वाणिज्य संकाय में कुल 45 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. विज्ञान संकाय एवं वाणिज्य संकाय में  पास सभी छात्रों में सर्वाधिक अंक  अभिनव तीर्थ दुबे 86.4 % के हैं वहीं शिवानी के 50.2% मोहम्मद अली आजम के 84.4% संभव पाठक के 81.6% वाणिज्य संकाय में सर्वाधिक अंक सिमरन मीथा तथा हरि ओम के 88.6% अदिति पाठक के 50.4% रघुराज सिंह के 84.6% हैं. 

विषयवार सर्वाधिक अंक अंग्रेजी में शिवानी के 98% राहुल कपूर राघव के 91% फिजिक्स में संभव पाठक के 91% इकनॉमिक्स रघुराज सिंह एवं सिमरन मिश्रा के 95%, बिजनेस स्टडीज सिमरन मिश्रा ने 94% अंक प्राप्त किए.

इसके अलावा कई ऐसे छात्र छात्राये हैं जिन्होंने काफी बेहतर अंक हासिल कर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. फाउंडेशन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा CBSE 12 वीं की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाए जाने के कारण विद्यालय प्रबंधन भी खासा उत्साहित है. परीक्षा में सफल परीक्षार्थियों के अविभावकों ने भी विद्यालयय प्रवंधन को धन्यवाद दिया है. वही विद्यालय प्रबंधन ने भी सफल विद्यार्थियों के साथ एक मीट टूगेदर का आयोजन कर उन्हें जीवन में आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद विद्यार्थियों में खासा उत्साह और खुशी का माहौल देखा जा रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर विद्यालय के प्राचार्य विकास ओझा ने बताया कि उनकी हमेशा यही कोशिश रही है कि विद्यार्थियों को बेहतर से बेहतर शिक्षा दी जाए ताकि वे परीक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. इस बार भी हमारी कोशिशों का असर हुआ है और विद्यार्थियों ने बेहतर परिणाम हासिल कर हमारे विद्यालयय का मान-सम्मान को बढ़ाने का काम किया है. आगे भी हमारी यही कोशिश रहेगी कि विद्यार्थियों को विद्यालय के अंदर एक ऐसा शैक्षणिक माहौल प्रदान किया जाए जिससे बेहतर माहौल में विद्यार्थी ज्यादा अच्छा अंक प्राप्त कर सकें. विद्यालय प्रबंधक एम.के.चौबे ने कहा कि अच्छे विद्यार्थी हमारे विद्यालय के सफलता की पूंजी हैं और उनकी अच्छे जीवन की मंगल कामना के लिए हम ईश्वर से भी प्रार्थना करते है.















No comments