Header Ads

वीडियो: विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनेगा बक्सर, एयरपोर्ट जैसी होगी व्यवस्थाएं- डीआरएम

इस दौरान उन्होंने जहां बाहरी परिसर में चल रहे सड़क स्टैंड तथा पार्क निर्माण का जायजा लिया वहीं एस्केलेटर तथा पूछताछ काउंटर पर तकरीबन एक साल बाद शुरू हुई ऑनलाइन पूछताछ सेवा का भी निरीक्षण किया
देखें वीडियो: 

- बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचे डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर.

- निर्माण कार्यो का लिया जायजा, फिर से शुरू हुई ऑनलाइन पूछताछ सेवा.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के बाराकला में रेलवे स्टेशन को विकसित किए जाने के तकरीबन 40 करोड़ रुपये के कार्यों के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हो कर दानापुर लौट रहे वरीय मंडल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर बक्सर रेलवे स्टेशन पर रुक गए. इस दौरान रेलवे स्टेशन के भीतरी तथा बाहरी परिसर का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जहां बाहरी परिसर में चल रहे सड़क स्टैंड तथा पार्क निर्माण का जायजा लिया वहीं एस्केलेटर तथा पूछताछ काउंटर पर तकरीबन एक साल बाद शुरू हुई ऑनलाइन पूछताछ सेवा का भी निरीक्षण किया. 

मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बक्सर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाए जाने की तैयारी शुरू की गई है. इसके तहत लिफ्ट तथा एस्केलेटर सहित अन्य यात्री सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लाइटिंग की ऐसी व्यवस्था की जाएगी मानो लोग एयरपोर्ट पर पहुंचे हो. वरीय मंडल प्रबंधक ने बताया कि तीन-चार दिनों के अंदर लिफ्ट तथा एस्केलेटर के उद्घाटन की तिथि निश्चित हो जाएगी. इस दौरान स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार समेत यांत्रिक तथा अन्य विभागों के कर्मी मौजूद थे.

- बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए अजय राय की रिपोर्ट.











No comments