Header Ads

नया बाज़ार इलाक़े में बाइक सवार अपराधियों ने की फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात ..

मिली जानकारी के मुताबिक दिन में तकरीबन डेढ़ बजे काले रंग की अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने दुकान के समीप पहुँच कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी

- नगर थाना क्षेत्र का है मामला, जांच में जुटी है पुलिस.

- पहले ही फोन पर धमकी फिर चला दी गोली.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाइक सवार अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के नया बाज़ार मुहल्ले में स्वर्ण व्यवसायी की दुकान के पास हवाई फायरिंग कर दहशत का माहौल कायम कर दिया. मामले में मिली जानकारी के मुताबिक दिन में तकरीबन डेढ़ बजे काले रंग की अपाची बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने दुकान के समीप पहुँच कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने तकरीबन 2 राउंड गोलियां चलाई. इस बाबत दुकानदार संजय जायसवाल का कहना है कि पूर्व में भी उसे अपराधियों ने फोन पर धमकी दी थी तथा इस घटना को अंजाम देने के बाद भी उन्हें फोन कर धमकाया गया है. मामले में नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है लेकिन अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दूसरी तरफ इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों के बीच भय का माहौल कायम हो गया है. वहीं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की तस्वीर भी कैद हो गई है.











No comments