Header Ads

अपराधियों के संरक्षक ब्रिगेडियर के घर से शराब, 20 मोबाइल फ़ोन, तथा खाली कारतूस के साथ मिला अजीबोगरीब विजटिंग कार्ड ..

शुक्रवार को बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार चार कुख्यात अपराधियों की निशानदेही पर इसके घर रविवार को छापेमारी हुई

- अपराधियों को संरक्षण देने में शामिल है ब्रिगेडियर उर्फ सिद्धार्थ

- पुलिस लगातार कर रही छापेमारी, ढूंढ रही है असलहे.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के नेतृत्व में  ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के निमेज टोला में की गई सघन छापेमारी के दौरान 20 मोबाइल, 48 बोतल विदेशी शराब के साथ ही 315 बोर के तेरह गोलियों के खोखों के साथ ही कुछ विजटिंग कार्ड मिले जिस पर अंकित हैं 'सिद्धांत भाई दोस्तों का दोस्त, दुश्मनों का दुश्मन'. ये सिद्धांत भाई डुमरांव में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों के शरणदाता है. पुलिस की छापेमारी में सिद्धांत भाई उर्फ ब्रिगेडियर पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब हुआ.

पुलिस का कहना है कि ब्रिगेडियर निमेज टोला के बैजनाथ प्रसाद का पुत्र है. जो पिछले कई माह से अपने यहां अपराधियों को पनाह देता था. शुक्रवार को बड़ी घटना को अंजाम देने से पहले गिरफ्तार चार कुख्यात अपराधियों की निशानदेही पर इसके घर रविवार को छापेमारी हुई. छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर चोर दरवाजे से ब्रिगेडियर तो भाग निकला, लेकिन इसके घर मिले सामान से साबित हो रहा है कि ब्रिगेडियर का गहरा संबंध अपराध और अपराधियों के साथ था. एक साल पहले इलाके में शराब की सप्लाई के आरोप में यह अंदर की हवा भी खा चुका है. फिलहाल इसका डुमरांव में हुई आपराधिक घटनाओं में सक्रियता के साथ ही अपराधियों को अपने घर पनाह देता था. 

रविवार को थाना परिसर में एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि डुमरांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ब्रिगेडियर का नाम सामने आया.गुप्त सूचना के आधार पर इसके घर छापेमारी की गई तो पुलिस की भनक पाकर भाग निकलने में कामयाब हो गया. इसके घर से मिले 315 बोर के 13 खोखा, इसके पास असलहे होने का प्रमाण दे रहा है. हथियार की तलाश में पुलिस द्वारा नगर सहित आसपास के इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. इसको लेकर अपराध को बढ़ावा और अपराधियों को पनाह देनेवाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि पकड़े गए अपराधियों द्वारा कई राज खोले गए हैं. पुलिस के रडार पर नगर के कुछ संरक्षक भी हैं. जिनकी तलाश में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी चल रही है. छापेमारी टीम में डीएसपी केके सिंह सहित कई पुलिस बल के जवान शामिल रहे.

पुलिस की इस कार्रवाई से व्यवसायियों के बीच व्याप्त भय का माहौल काफी कम हो गया है. बताया जा रहा है कि इन दिनों डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में की गई. विभिन्न कारवाईयों में अपराधियों पर नकेल कसने से लोगों ने राहत की सांस ली है.











No comments