Header Ads

मालगाड़ी से चोरी की कोशिश नाकाम, एक गिरफ्तार, सात फ़रार ..

रविवार दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर लगी मालगाड़ी से तीन बोरी चावल गिराकर तथा फिर उसे लेकर कुछ लोग खेतों की तरफ जा रहे थे

- रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर लगी थी मालगाड़ी

- फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस है प्रयासरत.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से चावल चुरा कर ले जाते एक किशोर को धर दबोचा गया. वहीं उसकी निशानदेही पर सात लोगों को अभियुक्त बनाकर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. 

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर तकरीबन साढ़े तीन बजे रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर लगी मालगाड़ी से तीन बोरी चावल गिराकर तथा फिर उसे लेकर कुछ लोग खेतों की तरफ जा रहे थे. आरपीएफ के द्वारा देखे जाने एवं पीछा करने पर वे खेतों में बोरी छोड़कर भाग निकले. बाद में खेतों में रखी बोरियों की निगरानी आरपीएफ द्वारा की जाने लगी. शाम तकरीबन सवा छह बजे सात-आठ 8 की संख्या में पहुंचे कुछ लोग चावल की बोरी उठाकर ले जाने के प्रयास में लगे हुए थे तभी आरपीएस की टीम ने धावा बोल दिया. जिसमें एक किशोर अभियुक्त पकड़ा गया. वहीं अन्य भागने में सफल रहे. पकड़े गए किशोर ने बताया कि उनके साथ श्रीभगवान मांझी, भुवन मांझी, दोनों काली माई टोला रघुनाथपुर, मोटक मांझी, छोटू मांझी, बहिर मांझी, दरोगा मांझी, मुकेश मांझी तथा गोविंद मांझी जोकि रघुनाथपुर के ही लाइनिया टोला के रहने वाले हैं चावल चुरा रहे थे. 

आरपीएस के प्रभारी निरीक्षक सूर्यवंश प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार किशोर अभियुक्त को किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है तत्पश्चात न्यायालय के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं अन्य चिन्हित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.










No comments