Header Ads

न्यायालय में कल न्यायिक कार्यों से अलग रहेंगे अधिवक्ता ..

अधिवक्ताओं की मांगों में सभी बार एसोसिएशन को आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ 5000 करोड़ का बजट निर्धारित करने तथा उन्हें इंश्योरेंस की सुविधा के साथ-साथ 5 वर्ष तक प्रतिमाह 10 हज़ार रुपये प्रदान करने की मांग शामिल है

- बक्सर सहित बिहार के सभी न्यायालयों में 12 फरवरी को होगा नो वर्क.

- 12 को राज्यपाल के समक्ष मार्च करेंगे अधिवक्ता.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ऑल इंडिया बार कौंसिल के द्वारा सभी स्टेट बार काउंसिल की सहमति से लिए गए निर्णय के आलोक में बक्सर सहित बिहार के सभी जगहों पर आगामी 12 फरवरी को अपनी मांगों को लेकर जुलूस निकाला जाएगा. इस वजह से न्यायिक कार्य से अधिवक्ता विरत रहेंगे. तत्पश्चात 12 फरवरी को सभी अधिवक्ता राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शन व मार्च करेंगे.


अधिवक्ताओं की मांगों में सभी बार एसोसिएशन को आधारभूत सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ अधिवक्ताओं के कल्याणार्थ 5000 करोड़ का बजट निर्धारित करने तथा उन्हें इंश्योरेंस की सुविधा के साथ-साथ 5 वर्ष तक प्रतिमाह 10 हज़ार रुपये प्रदान करने की मांग शामिल है. साथ ही साथ असामयिक निधन दुर्घटना बीमारी की अवस्था में आर्थिक मदद का प्रावधान भी करने की मांग की जा रही है. जिला बार एसोसिएशन के महासचिव गणेश ठाकुर ने कहा कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देश के आलोक में 12 को राज्यपाल के समक्ष मार्च करेंगे अधिवक्ता इसी कारण से न्यायिक कार्य से विरत रहेगे व सभी विद्वान अधिवक्ताओ से निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा अधिवक्ता अपनी हक मांग के लिए पटना चले.

- न्यायालय संवाददाता राघव पाण्डेय की रिपोर्ट










No comments