Header Ads

दुकान में छिपा कर शराब बेचते अवैध कारोबारी समेत दो गिरफ़्तार ..

पूछताछ के क्रम में दोनों ने स्वीकार किया कि वह अवैध शराब के कारोबार में जुड़े हुए हैं. पुलिस की इस कारवाई से आस-पास के अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है

- कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में हुई पुलिसिया कार्रवाई.

- दोनों कारोबारियों को भेजा जा रहा है जेल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव से पुलिस ने दो अवैध शराब कारोबारियों को शराब की खेप के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. दोनों को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.


मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष कमलजीत ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय मठिला गांव में अमरेंद्र मिश्रा, पिता-स्वर्गीय त्रिभुवन नाथ मिश्रा एवं संतोष कुमार उर्फ बूटी, पिता-काशीनाथ केशरी शराब का अवैध कारोबार करते हैं. सूचना के पश्चात पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान  अमरनाथ मिश्रा की दुकान से 5 बोतल (180 एम. एल./प्रति)  एवं संतोष कुमार उर्फ बूटी  के घर से 37 पीस (180 एमएल/प्रति) अंग्रेजी शराब की बरामदगी की गई है. पूछताछ के क्रम में दोनों ने स्वीकार किया कि वह अवैध शराब के कारोबार में जुड़े हुए हैं. पुलिस की इस कारवाई से आस-पास के अवैध शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.










No comments