दो बाइकों की टक्कर में पुलिसकर्मी घायल, ट्रामा सेंटर रेफर ..
घायल पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है तथा नंबर के आधार पर मालिक का पता लगा रही है
- महदह पुलिस केंद्र के पास हुआ हादसा.
- बाइक जप्त, फरार चालक की हो रही तलाश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: महदह स्थित पुलिस लाइन में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. घायल को आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया.
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक उमेश पासवान(50 वर्ष) नामक हवलदार नगर से शाम तकरीबन 6 बजे महदह स्थित पुलिस केंद्र लौट रहे थे. इसी बीच एक अपाचे बाइक सवार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में दोनों बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई तथा हवलदार उमेश के सिर में काफ़ी चोटें लगी. वहीं, दूसरी बाइक पर सवार चालक बाइक छोड़ कर भाग खड़ा हुआ. बाद में घायल पुलिसकर्मी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. वहीं पुलिस ने बाइक को जप्त कर लिया है तथा नंबर के आधार पर मालिक का पता लगा रही है.
Post a Comment