Header Ads

सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश...

शराब बंदी के नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया कि शराब सेवन से एक हंसता खेलता परिवार किस तरह विखंडित हो जाता है. स्कूली छात्र-छात्राओं ने नाटक की प्रस्तुति कर लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए.

- कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय युवराज चंद्र विजय सिंह डुमराँव राजपरिवार के द्वारा फीता काटकर किया. 

- उक्त कार्यक्रम का संचालन एंकर अंकित राय एवं तनु राय ने की. 


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: सिमरी प्रखंड के एलआरएस मॉडल पब्लिक स्कूल सिमरी के प्रांगण में वार्षिकोत्सव समारोह में शहीदों के नाम पर रविवार को छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डुमराँव राज के युवराज चंद्र विजय सिंह के द्वारा फीता काटकर किया गया.

कार्यक्रम का संचालन एंकर अंकित राय एवं तनु राय ने किया.  कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हजारों की संख्या में आने जाने वाले ग्रामीण गांव के सामाजिक श्रोताओं के बीच छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान एवं नशा मुक्ति का संदेश तथा देश भक्ति गीतों की धुनों पर देश के शहीद जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की. "नन्हा मुन्ना  राही हूं देश का सिपाही हूं, बोलो मेरे संग  जय हिंद जय हिंद, नाटक के माध्यम से बहुत ही सराहनीय संदेश दिया. शराब बंदी के नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया कि शराब सेवन से एक हंसता खेलता परिवार किस तरह विखंडित हो जाता है. स्कूली छात्र-छात्राओं ने नाटक की प्रस्तुति कर लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए. उपस्थित भीड़ ने बच्चों के सराहनीय कला को देख छात्र-छात्राओं को  खूब सराहा एवं उनकी कला की प्रशंसा की छात्र-छात्राओं ने  इनाम के साथ साथ खूब तालियां बटोरी. 

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के प्रधानाध्यापक अरविंद राय,  प्रबंधक श्री भगवान राय , शिक्षक , बुद्धि राम ओझा , बद्री प्रकाश सिंह , लक्ष्मीनारायण दुबे , राघवेंद्र पांडे बबीता तिवारी , राजीव झा , खुशबू सहित अन्य सैकड़ों दर्शक मौजूद थे.










No comments