पूर्वी चंपारण को हरा मोइनुल हक कप फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना दानापुर रेलवे ..
दानापुर रेलवे की टीम ने 3-2 से पूर्वी चंपारण को पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इस बीच 18 नंबर जर्सी के मंटू शर्मा मैन ऑफ द मैच घोषित हुए और 7 नंबर जर्सी में वर्च्यू मैन ऑफ द सीरीज घोषित किए गए
- फाइनल मैच में दानापुर रेलवे ने पूर्वी चंपारण को 3-2 से हराया.
- आयोजन के दौरान हुआ संघर्षपूर्ण रोमांचक मुलाबला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सिमरी प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय के खेल मैदान सिमरी में 69 वीं एस एम मोइनुल हक कप फुटबॉल टूर्नामेंट में दानापुर रेलवे की टीम ने पूर्वी चंपारण को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।
आर्यावर्त स्पोर्टिंग क्लब सिमरी के सौजन्य से आयोजित मैच के दौरान तिरंगे की शान में सलामी देते हुए पटाखे की गूंज एवं देशभक्ति गीतों धुन पर विधि-विधान के साथ मैच का शुभारंभ किया गया. जिसमें मैच की शुरुआत दिन के ढाई बजे से टूर्नामेंट मैच का फाइनल मुकाबला दानापुर रेलवे बनाम पूर्वी चंपारण के बीच शुरु हुआ जिसमें दोनों टीमों द्वारा खेल का रोमांचक प्रदर्शन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में डुमराँव विधायक ददन पहलवान तथा अनुमंडल पदाधिकारी हरेंद्र राम ने बारी-बारी से दोनों पक्ष के खिलाड़ी से परिचय प्राप्त किया. खेल का संचालन शिक्षक सुमन सहाय ने किया. वहीं मौके पर समाजसेवी रमेश सिंह, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार समेत प्रबुद्धजन व ग्रामीण उपस्थित रहे.
दमखम के साथ खेले गए टूर्नामेंट का फाइनल मैच के मुकाबले में पूर्वी चंपारण टीम के 14 नंबर जर्सी में वसीम खान ने पहला गोल 10 वें मिनट पर तथा दूसरा गोल 45 वें मिनट पर किया. इस तरह वसीम ने 2 गोल किया . वहीं दानापुर रेलवे टीम के सिवान कुमार 58 वें मिनट पर एक गोल 5 नंबर जर्सी में मनोज बहादुर 86 वें मिनट पर एक गोल 19 नंबर जर्सी में अफताब अंसारी ने 87 वें मिनट पर गोल किया. दोनों पक्ष के खिलाड़ियों द्वारा दमखम के साथ खेले गए 19 वेें मोइनुल हक कप फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के फाइनल मुकाबले में दानापुर रेलवे की टीम ने 3-2 से पूर्वी चंपारण को पराजित कर शील्ड पर कब्जा जमा लिया. इस बीच 18 नंबर जर्सी के मंटू शर्मा मैन ऑफ द मैच घोषित हुए और 7 नंबर जर्सी में वर्च्यू मैन ऑफ द सीरीज घोषित किए गए.
फुटबॉल मैच के फाइनल में दोनों पक्ष के उत्साहित खिलाड़ियों को खेल प्रेमियों द्वारा शोरगुल तालियों की गड़गड़ाहट के साथ प्रत्येक गोल पर हजारों रुपये के इनाम के साथ दर्शकों की वाहवाही लूटी.
Post a Comment