Header Ads

समारोह पूर्वक मनाया गया डीजीपी का जन्मदिवस



इटाढ़ी प्रखंड के नाथपुर में अनुसूचित बस्ती के लोगों ने भी केक काटकर खुशियां मनाई. उन्होंने कहा कि बक्सर के लाल का पूरे सूबे के पुलिस महकमे की का मुखिया बनना जिले के लिए गर्व की बात है.

- विभिन्न संगठनों ने जताया हर्ष, केक काटकर मनाया जन्मदिन.

- मुख्यमंत्री का जताया आभार, जताई उम्मीद, क्राइम पर होगा कंट्रोल.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय का जन्मदिवस सोमवार को उनके पैतृक जिले के निवासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस दौरान इटाढ़ी प्रखंड के नाथपुर स्थित अनुसूचित बस्ती के निवासियों ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर उनका जन्मदिन मनाते हुए मिठाइयां बांटी. वहीं यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों तथा उनके अन्य चाहने वालों तथा प्रबुद्धजनों ने उनके जन्मदिवस पर मिठाईयां बाँट खुशियां मनाई.

डीजीपी के गृह जिले में उनके जन्मदिन को लेकर खासा उत्साह रहा. इस दौरान जनसामान्य से लेकर उनके चाहने वाले प्रबुद्धजनों ने भी उनके जन्मदिवस को उत्साह पूर्वक मनाया वहीं यूथ ब्रिगेड के युवाओं ने भी उनके जन्म दिवस के अवसर पर मिठाईयां बांटी. इसी क्रम में इटाढ़ी प्रखंड के नाथपुर में अनुसूचित बस्ती के लोगों ने भी केक काटकर खुशियां मनाई. उन्होंने कहा कि बक्सर के लाल का पूरे सूबे के पुलिस महकमे की का मुखिया बनना जिले के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि उनके आने से अपराध के ग्राफ में निश्चित रूप से गिरावट आएगी. मौके पर सुमिरन राम, मनोज राम, सुरेश यादव, ओम प्रकाश राम, अशोक राम, सोनमती देवी, दुलारी देवी, अशर्फी देवी, झूनी देवी, दुर्गावती देवी, मुनिया देवी, सावित्री देवी, शिव कुमारी देवी, रामावती देवी, गोरख राम समेत कई लोग मौजूद रहे. मौके पर मौजूद व्यक्तियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा अपना भरोसा जताते हुए प्रदेश के पुलिस महकमे की कमान बक्सर के लाल के हाथों में सौंपने पर हर्ष जताया तथा उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया.










No comments