Header Ads

17 को सभी बूथों पर चलाया जाएगा विशेष अद्यतीकरण अभियान ..

निर्वाचक सूची में अपने नाम का पंजीकरण शुद्धिकरण तथा विलोपन करा सकते हैं. जिसके लिए उन्हें विहित प्रपत्र में आवेदन आपत्ति अपने मतदान केंद्र के बीएलओ को देना होगा. 

- कार्यक्रम को लेकर बीएलओ को किया गया प्रशिक्षित.

- वोटर वेरिफिकेशन एंड इन्फॉर्मेशन प्रोग्राम के तहत आयोजित है कार्यक्रम.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 31 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पश्चात सूची का शुद्धिकरण तथा अद्यतीकरण प्रारंभ है. इस अवधि में निर्वाचक सूची में अपने नाम का पंजीकरण शुद्धिकरण तथा विलोपन करा सकते हैं. जिसके लिए उन्हें विहित प्रपत्र में आवेदन आपत्ति अपने मतदान केंद्र के बीएलओ को देना होगा. इस संबंध में वोटर वेरीफिकेशन एंड इनफार्मेशन प्रोग्राम के तहत आगामी 17 फरवरी को सभी मतदान केंद्रों पर सभी बीएलओ को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है. इस तिथि को इच्छुक मतदाता विशेष अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकते हैं.

इस बाबत जिला पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण के दौरान विशेष दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने नाम के पंजीकरण, शुद्धीकरण विलोपन इत्यादि का कार्य करा लें. उनकी सहायता के लिए सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थिति रहेगी. आवेदक को विहित प्रपत्र में आवेदन देना होता है.

दूसरी तरफ विशेष कार्यक्रम को लेकर सभी बीएलओ को डीआरसीसी भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान बिभिन्न मतदान केंद्रों के बीएलओ मौजूद रहे.

इस दौरान राजपुर और बक्सर विधानसभा के बीएलओ की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई. जिसमें सभी बीएलओ को आगामी 17 फरवरी (रविवार) को आयोजित होने वाले विशेष अभियान दिवस के कार्यों एवम् दायित्वों को विस्तार से बताया गया. छूटे हुए मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने, DSE दोहरी प्रविष्टियों को हटाने, मृत मतदातओं के विलोपन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हीकरण, उनकी आवश्यकताओं, ब्रेल लिपि के जानकार दृष्टि बाधित मतदाता की पहचान आदि कार्यों के संबंध में जानकारी दी गई. जिला पदाधिकारी महोदय राघवेन्द्र सिंह द्वारा अनुपस्थित बीएलओ के वेतन भुगतान अवरुद्ध करने एवम् संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित रहे.










No comments