Header Ads

मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना ..

जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया. यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर लोगों को ईवीएम तथा वीवीपैट के विषय में जानकारी देकर उन्हें जागरुक करेगा

-  मतदाताओं को ईवीएम तथा वीवीपैट की दी जाएगी जानकारी.

- भ्रांतियों को दूर कर किया जाएगा जागरूक.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं के बीच ईवीएम तथा वीवीपैट को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए जागरूकता लाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ रवाना किया गया. सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया. यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर लोगों को ईवीएम तथा वीवीपैट के विषय में जानकारी देकर उन्हें जागरुक करेगा.

इस बाबत जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जागरूकता रथ में ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन एवं उसके इस्तेमाल करने का तरीका प्रशिक्षित कर्मियों द्वारा दिया जाएगा. साथ ही उनकी जिज्ञासा का समाधान किया जाएगा. मतदाताओं तक यह बात पहुंचाई जानी है कि ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन लग जाने के पश्चात मतदान पूर्ण रूप से सुरक्षित एवं गोपनीय रहेगा. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार इस बात का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जागरूकता रथ के साथ-साथ विभिन्न प्रचार माध्यमों से भी मतदाताओं के बीच जागरूकता लाई जा रही है. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय, अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश कुमार, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, डीपीआरओ कन्हैया कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे.










No comments