विक्रमशिला एक्सप्रेस के गुजरते ही चटकी पटरी, तत्परता से बची हज़ारों जानें ..
सूचना मिलते ही अधिकारियों में हडकंप मच गया. जिसके बाद डाउन लाइन का परिचालन करीब एक घंटे तक बाधित रहा. इसके बाद पटरियों की मरम्मत कराने के बाद परिचालन सुचारु रुप से बहाल हो सका
- आनन-फानन में सम्पूर्ण क्रांति, व श्रमजीवी को रोका.
-डाउन लाइन का परिचालन एक घंटे तक रहा बाधित.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर-पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेलखंड पर सोमवार की अहले सुबह को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. अचानक बक्सर स्टेशन के समीप डाउन लाइन की पटरी टूट गयी. इसी बीच ट्रैक मैन ने इसकी सूचना कट्रोल को मिली. सूचना मिलते ही अधिकारियों में हडकंप मच गया. जिसके बाद डाउन लाइन का परिचालन करीब एक घंटे तक बाधित रहा. इसके बाद पटरियों की मरम्मत कराने के बाद परिचालन सुचारु रुप से बहाल हो सका.
घटना के सन्दर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सुबह तकरीबन 4 बजकर 41 मिनट पर विक्रमशिला एक्सप्रेस डाउन लाइन से गुजरी जिसके बाद पटरी चटक गयी. जिससे सिग्नल लाल हो गया. सिग्नल लाल देखकर तुरंत ही पटरियों की जाँच की गई जिसके बाद देखा गया कि मालगोदाम के पास पटरी टूटी हुई है. जिसके बाद तुरंत कंट्रोल को सूचना देकर वहीं सम्पूर्ण क्रंति एक्सप्रेस को मेन लाइन में खड़ा किया गया. साथ ही श्रमजीवी एक्सप्रेस को आउटर पर खड़ा किया गया. जैसे ही इसकी सूचना रेल महकमें को मिली तो सभी के होश उड़ गये. अधिकारी घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े. इसी बीच बक्सर में सम्पूर्ण क्रंति एक्सप्रेस की आने की सूचना मिली. वहीं उसे को बक्सर स्टेशन के मेन लाइन पर रोक दिया गया. इसी बीच श्रमजीवी एक्सप्रेस की भी आने की सूचना मिल गयी. बाद में यांत्रिक विभाग द्वारा पटरियों की मरम्मत कर तकरीबन एक घंटे बाद आवागमन शुरु कराया गया. जिसके बाद एक बड़ा हादस होने से टल गया.
Post a Comment