Header Ads

Buxar Top News: भू राजस्व में अप्रत्याशित वृद्धि को कम करे सरकार, वर्ना खोलेंगे मोर्चा - डॉ. अश्विनी ।



डॉ. वर्मा ने कहा कि बिहार में अपराधी प्रतिदिन लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और सरकार अपराधियों के आगे घुटने टेक रही है. 

- समाजवादी पार्टी का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम हुआ संपन्न
- रोड मार्च निकालकर किया गया सरकार की नीतियों का विरोध.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार समाजवादी पार्टी के आह्वान पर बक्सर जिला समाजवादी पार्टी के द्वारा 17 सूत्री मांगों के समर्थन में बक्सर समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. इसके पूर्व बक्सर किला मैदान से निकलकर बक्सर समाहरणालय तक एक पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला संयोजक रुस्तम शाह एवं संचालन जिला सचिव रामाकांत प्रजापति ने किया.

धरना कार्यक्रम में बिहार समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सह शाहबाद प्रभारी डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार ने भू-राजस्व मालगुजारी में कई गुना बढ़ोतरी के आदेश दिए गए हैं. जनहित में सरकार को उसे तुरंत निरस्त कर रहा होगा. किसानों को फसलों का समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा, ऊपर से भू-राजस्व की वृद्धि कर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. डॉ. वर्मा ने कहा कि बिहार में अपराधी प्रतिदिन लूट, हत्या, बलात्कार जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और सरकार अपराधियों के आगे घुटने टेक रही है. बिहार सरकार की शराबबंदी भी विफल है. बिहार की पुलिस शराब माफियाओं से पैसे लेकर खुद शराब बिकवा रही है. जिला संयोजक ने कहा कि 17 सूत्री मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आगे बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

श्री शाह ने कहा कि जिले में निजी स्कूल बगैर मानक के चल रहे हैं इन स्कूलों के द्वारा अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जाती है. जिला प्रशासन को इस मामले में संज्ञान लेना चाहिए. दूसरी तरफ निजी क्लीनिक एवं डाक्टरों के द्वारा भी जांच के नाम पर मरीजों के परिजनों को लूट लिया जाता है. सभी सरकारी डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में कम और निजी क्लीनिक में ज्यादा रोगी देखते हैं. बगैर मानक वाले क्लीनिक एवं जांच पैथोलॉजी धड़ल्ले से चल रहे हैं, जिन्हें बंद करने की आवश्यकता है. जिला सचिव रामाकांत प्रजापति ने कहा कि जिले के किसी भी सरकारी दफ्तर में बगैर घूस के काम नहीं चलता. सरकार द्वारा लोक शिकायत निवारण केंद्र झुनझुना साबित हो रहा है. वहीं ओडीएफ करने के नाम पर आपाधापी में गरीबों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को भी डकार लिया जा रहा है. सात निश्चय योजना लूट की योजना बन कर रह गई है. मौके पर छात्र समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुनील पाल, युवजन सभा के अध्यक्ष नारायण सिंह यादव, मुलायम सिंह, यूथ ब्रिगेड के अध्यक्ष शशि शेखर दुबे, मनोज चौधरी, पूनम कुमारी, अभिषेक कुमार यादव, भुवाली राय, राजकिशोर प्रसाद, हीरालाल राम, शिव शंकर राम, अवधेश सिंह, इंद्रजीत प्रसाद, शिवजी यादव, झमन शाह, काल भैरव चौधरी समेत कई लोग उपस्थित थे.




















No comments