Buxar Top News: डीआरएम का औचक निरीक्षण, कहा - 2 अक्टूबर तक तोड़ दी जाए रेलवे कॉलोनी, स्टैंड संचालक पर दिए कारवाई के निर्देश ..
उन्होंने कहा कि रेलवे अस्पताल के आसपास बने रेल कर्मियों के पुराने आवासीय परिसर को ध्वस्त करते हुए उसे आगामी 2 अक्टूबर से पहले साफ कर दिया जाए तथा उसकी तस्वीर उन्हें भेजा जाए.
डीआरएम के आने की सूचना पर चकाचक दिख रहा रेलवे स्टेशन परिसर |
- अवैध वसूली की शिकायत पर भड़के डीआरएम.
- शौचालय में घुसकर देखी सफाई की व्यवस्था, कहा- ऑल इज वेल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दानापुर मंडल के रेल प्रबंधक रंजन प्रकाश ठाकुर गुरुवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण को पहुंच गए. उनके साथ वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक पंकज कुमार, वरीय मंडल अभियंता, एसके झा आरके कुशवाहा तथा स्टेशन प्रबंधक राजन कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान स्टेशन पर हड़कंप मच गया. आनन फानन में स्टेशन परिसर अतिक्रमणकारी दुकानदारों से खाली ही गया.
खाली पड़ा स्टेशन परिसर |
पूर्व से ही सतर्क थे अधिकारी;
दरअसल, डीआरएम को ताड़ीघाट रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करना था. इसी क्रम में बक्सर से गुजरते हुए उनका विशेष सैलून कुछ देर के लिए रेलवे स्टेशन पर रुक गया. डीआरएम का बक्सर आने का कोई कार्यक्रम पूर्व निर्धारित नहीं था. लेकिन उनके कार्य करने के ढंग को जानने वाले अधिकारी उनके आगमन को लेकर पहले ही सही सतर्क थे. उन्हें अंदेशा था कि पिछले 14 सितंबर को जिस प्रकार उन्होंने बक्सर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया था संभव है कि इस बार भी वे ऐसा करें. रेलवे अधिकारियों का अंदेशा सही निकला और डीआरएम बक्सर रुक गए.
2 अक्टूबर तक पुराने आवासीय परिसर को खाली कर बनाए स्टैंड: डीआरएम
तकरीबन 5 से 10 मिनट तक चले अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने माल गोदाम रोड के निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा लिया. रेलवे स्टेशन के बाहर के किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं किए दिए जाने निर्देश स्थानीय पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि रेलवे अस्पताल के आसपास बने रेल कर्मियों के पुराने आवासीय परिसर को ध्वस्त करते हुए उसे आगामी 2 अक्टूबर से पहले साफ कर दिया जाए तथा उसकी तस्वीर उन्हें भेजा जाए. साथ ही आगे आने वाले दिनों में उक्त स्थान का प्रयोग पार्किंग के रूप में किया जाए. जहां ऑटो, जीप, कार एवं अन्य वाहन लगाए जा सके. साथ ही साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्टेशन परिसर के बाहर घेराबंदी कर किसी भी तरह का अतिक्रमण स्टेशन परिसर में न लगने दिया जाए.
यही है निर्धारित दर |
अवैध वसूली की शिकायत पर भड़के डीआरएम:
डीआरएम जब स्टेशन परिसर का निरीक्षण कर रहे थे. उसी वक्त एक ऑटो चालक ने एजेंटों के द्वारा स्टैंड में गाड़ी खराब करने के एवज में लगभग तीन गुना अधिक शुल्क वसूले जाने की शिकायत की शिकायत मिलते ही डीआरएम भड़क उठे तथा उन्होंने तुरंत स्टैंड संचालक को तलब किया. हालांकि, स्टैंड संचालक उनके सामने उपस्थित ना हो सका. इस पर उन्होंने स्थानीय अधिकारियों को स्टैंड संचालक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
शौचालय में घुसकर डीआरएम ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा:
डीआरएम ने स्टेशन पर साफ सफाई का भी जायजा लिया. बाहरी परिसर के निरीक्षण के पश्चात लौटते समय वे स्वयं प्लेटफार्म संख्या एक पर बने शौचालय में प्रवेश कर गए तथा उन्होंने साफ सफाई की स्थिति के विषय में संबंधित अधिकारियों से बातचीत की. हालांकि, साफ सफाई की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे.
Post a Comment