Header Ads

Buxar Top News: भावुक पलों के साथ विदा हुए बक्सर एसपी, लोगों ने कहा, ईमानदारी के मिसाल रहे उपेन्द्र कुमार शर्मा ...




बक्सर टॉप न्यूज़: बुधवार को बक्सर जिले पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा का तबादला हो जाने को लेकर एक विदाई सह सम्मान समारोह स्थानीय कला संसृति भवन में आयोजित किया गया | इस दौरान विभागीय सदस्यों तथा आम मानस की ओर से उन्हें भावभीनी विदाई दी गई। विदाई के पलों में कई पुलिस अधिकारियों समेत स्वयं एसपी उपेंद्र शर्मा भी भावुक हो उठे। इस दौरान जहाँ लोगों ने उन्हें ईमानदार पुलिस अधिकारी बताया वहीँ उनके कार्यकाल की भी सराहना की |
सभा में उनके विषय में बोलते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप मलिक ने बताया कि यह उनके पहले एसपी हैं | क्योंकि, जिला जज के रूप में यह उनकी पहली पोस्टिंग है | उन्होंने कहा कि उनकी इमानदारी के सभी कायल हैं |

उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी ने बताया कि एसपी उपेंदे कुमार शर्मा एक कुशल प्रशासक के साथ ही एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं | हर शाम वो इसी भवन में बैडमिंटन खेलने आते थे | उनके न रहने से शायद यहाँ यह खेल भी बंद हो जाए |

बक्सर डीएसपी शैशव यादव ने कहा कि जब सरकारी नौकरी करनी है तो इसके साथ ही यह भी तय होता है कि एक न एक दिन तबादला होकर कही दूसरी जगह को जाना होगा। लम्बे समय तक एक ही स्थान पर रह जाने के बाद बिछड़ने में तकलीफ तो होती है | उन्होंने कहा कि इनके कार्यकाल के दौरान हर व्यक्ति को न्याय मिला | तथा उनके साथ काम करके बहुत कुछ सीखने को मिला |

डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि में बक्सर के एसपी उपेंद्र शर्मा ने का साथ मिलना उनके लिए भाग्य की बात है |
सदर डीएसपी मनोज कुमार ने जहाँ एसपी से बहुत कुछ सीखने की बात कही वहीँ यह भी कहा कि वे चाहेंगे कि फिर कभी उनका साथ मिले |
पत्रकार रवि मिश्रा ने कहा कि पत्रकार तथा पुलिस का बहुत ही करीबी रिश्ता होता है | ढाई साल के कार्यकाल के दौरान वे एसपी उपेंद्र शर्मा की कार्य पद्धति के कायल रहे। उन्होंने उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी |
मंच सञ्चालन कर रहे साबित रोहतासवी ने पुलिस अधीक्षक के बारे में बताया कि वे जहाँ पुलिस में आने से पूर्व प्राध्यापक रहे हैं | उनके मार्गदर्शन से कई बच्चे इंजीनियर, आईएएस तथा आईपीएस रहे हैं | उन्होंने बताया कि उनका कार्यकाल कुशल प्रशासक, चिन्तक तथा एक थिंक टैंक के रूप में जाना जाएगा |
अपने अभिभाषण में बोलते हुए एसपी ने उपेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि यहां का ढाई साल का कार्यकाल उन्हें हमेशा याद रहेगा | उन्होंने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने लगभग सभी मामलों का उद्भेदन किया जिसमें सभी मातहतों का भरपूर सहयोग मिला। उन्होंने कहा कि कई दफा उन्होंने कुछ थानाध्यक्षों को डांट पिलाने की सोची पर कभी इन लोगों ने इसका मौका तक नही दिया। उन्होंने बताया कि जनता पुलिस से बस एक ही चीज ढूंढती है और वह है ईमानदारी | अगर हर पुलिसकर्मी ईमानदारी से अपना कार्य करे तो लोगों के मन में उसके प्रति सम्मान बढेगा तथा विधि-व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलती रहेगी | उन्होंने कहा कि बक्सर में सत्रह से पच्चीस वर्ग के युवा अपराध की ओर रुख कर रहे हैं | उनका प्रयास रहा है कि उन्हें पहले सुधरने का मौका दिया जाए | क्योंकि, एक बार अगर किसी को जेल भेज दिया जाता है तो उसमें सुधार की गुंजाईश कम रह जाती है | उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि समाज में ऐसे संस्कार विकसित किए जाए कि मामला पुलिस तक आने की नौबत ही न आये | उन्होंने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया |
विदाई समारोह में पुलिस महकमे के अनेक पदाधिकारियों ने उनको विदाई में भेंट स्वरूप अंग वस्त्र समेत अन्य उपहार भेंट किए। इस मौके पर बक्सर प्रेस क्लब के सदस्य चन्द्रकान्त निराला के नेतृत्व में अजय राय, राजकुमार ठाकुर, राजेश कुमार, जितेन्द्र मिश्रा उन्हें पुष्प माला देकर सम्मानित किया |
कार्यक्रम में कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश, अपर समाहर्ता अनुपम सिंह, शिशिर मिश्रा, नन्द गोपाल जी, रेडक्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष सिंह, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, नेत्री लता श्रीवास्तव, जिला पार्षद बंटी शाही, जदयू नेता संजय सिंह, जिलाध्यक्ष राम व्यास कुशवाहा, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ सिंह, राकांपा के विनोधर ओझा, आन्दोलन संस्था के कमलेश सिंह, युवा छात्र नेता विमल कुमार सिंह, राजेश शर्मा समेत तमाम पुलिस पदाधिकारी और विभिन्न पार्टियों के जन प्रतिनिधि तथा सभी थानाध्यक्षों ने उन्हें सम्मानित किया |











No comments