Header Ads

Buxar Top News: अपराधियों का दुस्साहस दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, बाइक, मोबाइल व रुपयों की लूट, डुमराँव थानाक्षेत्र का मामला ...

डुमराँव अनुमंडल अस्पताल से बक्सर आने के दौरान घायल युवक




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराधियों का दुःसाहस मंगलवार की शाम को देखने को मिला जब डुमराँव थाना क्षेत्र केथानातभोजपुर राजवाहा पथ पर शाम साढ़े चार बजे एक युवक को गोली मार बाइक लूट ली गयी | घटना का शिकार युवक नावानगर थाना क्षेत्र के स्व. गौरी शंकर पासवान का पुत्र  विश्वामित्र पासवान बताया जा रहा है |
थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि घायल युवक ने अपने फर्द बयान में कहा है कि युवक वह छोटकी बसौली स्थित अपने मामा गांव में रहकर नौकरी करता है | वह अपने मामा कमलेश पासवान के ही काम करता है | मंगलवार को वह अपने गाँव आया था जहाँ से अकेले ही मामा गांव लौट रहा था | तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसकी बाइक को ओवरटेक करके उसके पैर में गोली मार दी और जैसे ही वह गिरा उसकी बाइक व मोबाइल एवं चार हज़ार रुपए लूट लिए |
बाद में उधर से गुज़र रहे लोगों ने उक्त युवक को देखा तथा उसके परिजनों को घटना की सूचना देते हुए उक्त युवक को डुमरांव  अनुमंडल अस्पताल जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कर के उसे बक्सर भेज दिया गया |
पुलिस युवक के फर्द बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही है |








No comments