Header Ads

Buxar Top News: पुलिस को बड़ी सफ़लता, जेल से भागे पाँच कैदियों में से दूसरा सोनू पांडेय हथियार के साथ गिरफ़्तार ...






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केंद्रीय कारा से फ़रार हुए एक अन्य अपराधी सोनू पांडेय को आरा पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के इलाके से हथियार तथा कारतूस के  केंद्रीय कारा से फरार होने के मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी है | इसके पहले छपरा पुलिस के सहयोग से बक्सर पुलिस ने छपरा से देवधारी यादव को गिरफ्तार किया था | हालांकि, अभी भी तीन आरोपी पकड़ से बाहर हैं | जिनको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है |

 मूलरूप से भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के केसरी गांव का रहने वाला सोनू 31 दिसंबर 2016 को अपने पांच साथियों के केंद्रीय कारा से फ़रार हुआ था | इस घटना के बाद जांच के लिए जेल डीआइजी और कारा निदेशक बक्सर पहुँचे थे तथा जांच के दौरान यह पाया था कि सुरक्षा में चूक का फायदा उठाकर बंदी जेल से भागने में सफल रहे  | बाद में पुलिस ने जल्द ही देवधारी राय को छपरा से गिरफ़्तार कर लिया था |

सोनू पांडेय की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है | आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि जेल ब्रेक की घटना में शामिल इस अपराधी को आरा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है जिसे शीघ्र ही कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए बक्सर लाया जाएगा तथा पूछताछ के आधार पर इसके साथ अन्य फ़रार कैदियों का सुराग़ पाने की कोशिश की जाएगी |










No comments