Header Ads

Buxar Top News: चोटी कटवा की शिकार हुई एक और युवती, ग्रामीणों ने बताया कौन है चोटी कटवा ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: देश के कई भागों में आतंक फैलाने के बाद चोटी कटवा का आंतक बिहार में भी दस्तक दे चुका है बक्सर जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के कमधरपुर गाँव में अकबर मियां की 18 वर्षीय पुत्री रुकसाना की चोटी काट ली गयी |  चोटी कटने के बाद रुकसाना की तबियत खराब हो गयी जिसे पहले तो गाँव के ही एक निजी क्लिनिक एवं तांत्रिक से भी दिखाया गया लेकिन कोई सुधार नहीं होता देख उसे बक्सर सदर अस्पताल लाया गया है जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है |

बताया जा रहा है कि अकबर मियां की पुत्री रुकसाना अपने कमरे में सोई हुई थी जब सुबह में वह जागी बालों को बिस्तर पर पड़े देखा |  बाल कटे देख कर आतंकित होकर वह चिल्लाने लगी और बेहोश हो गयी | उसके परिजनों ने उसे इलाज के लिए पास के बड़कागांव में किसी निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहाँ तबियत बिगड़ने पर उसे एक तांत्रिक से भी दिखाया गया जहाँ कोई सुधार नहीं होता देख उसे सदर अस्पताल लाया गया |

ज्ञात हो कि शनिवार को डुमरांव के पश्चिम टोला के रहने वाले प्रेमचंद्र की पुत्री सिमरन की चोटी भी कट गयी थी | तभी आज हुई इस घटना के बाद से लोग भयाक्रांत हो गए हैं |

वहीं लोगों के बीच चर्चा है कि चोटी कटवा के नाम पर कोई शरारती तत्व यह सब कर रहा है | जो अफ़वाह का फ़ायदा उठाते हुए लोगों के बीच भय पैदा करने की कोशिश कर रहा है | हो सकता है कि वो कहीं आस पास ही हो !

बहरहाल, इन दिनोंचोटी कटवा ऐसे खतरे के रूप में उभरा है जिससे सिर्फ और सिर्फ सावधान रहने की जरूरत है ...









No comments