Header Ads

Buxar Top News: समाहरणालय में मातमी सन्नाटा, मातहतों में शोक, महज एक सप्ताह में जिलाधिकारी के व्यवहार के कायल हो गए थे सभी ...






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर जिलाधिकारी की दुःखद मौत के बाद जिला प्रशासन में शोक की लहर व्याप्त हो गयी है । समाहरणालय परिसर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है | इस दौरान जिले के तमाम अधिकारियों द्वारा शोक सभा के द्वारा जिलाधिकारी को श्रद्धांजलि दी गई ।
गाजियाबाद में ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर जिलाधिकारी मुकेश पांडेय  द्वारा जान देने के बाद से ही पूरे जिले में शोक की लहर है ।  बक्सर समाहरणालय में शोक सभा का आयोजन किया जिसमे पूर्व जिलाधिकारी की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उनकी दिवंगत आत्मा की शांति की कामन की गई।
मात्र एक हफ़्ते से भी कम समय में अपने अच्छे व्यवहार के लिए जाने जाने वाले जिलाधिकारी के बारे में उप विकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी  मोबिन अली अंसारी ने कहा कि जिलाधिकारी ने काम समय मे ही आने व्यवहार से सबक दिल जीत लिया था।
वहीं आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने भी उनके  मिलनसार स्वभाव की बात की।
सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने जिलाधिकारी को याद करते हुए बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें कहा था कि ईमानदारी बड़ी पूंजी होती है | इस घटना के बाद जहाँ ध्वज को झुका दिया गया वहीं समाहरणालय के सभी विभागों को बंद करने का एलान किया गया है।








No comments