Header Ads

Buxar Top News: पूर्व जिलाधिकारी ने शिवलोक किराना से लिया दो लाख का सामान, पैसे देने से किया इनकार, कोर्ट जाने की तैयारी में दुकानदार ...







बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपने कार्यकाल में कई घोटालों के गवाह बने तथा स्वच्छता संग्राम अभियान चला कर हमेशा सुर्खियों में बने रहने वाले बक्सर के पूर्व एवं मोतिहारी के वर्तमान जिलाधिकारी रमण कुमार पर बक्सर के एक व्यवसायी ने 2 लाख 10 हजार रूपये के किराना सामान हजम करने का आरोप लगाते हुये नोटिस भेजा है।

               जिला प्रशासन को घरेलू खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति करने वाले बक्सर पीपरपांती रोड के शिवलोक इण्टरप्राईजेज दुकान के प्रो0 नीरज कुमार ने बक्सर से मोतिहारी स्थानांतरित हुए जिलाधिकारी रमण कुमार को नोटिस भेजते हुए कहा कि 31 जुलाई 2017 को इनके तबादले की जानकारी होने के बाद जब नीरज इनके आवास पर आपूर्ति किये गये कुल सामग्री का बकाया विपत्र 2 लाख 10 हजार 236 रूपये देने का अनुरोध किया तो उनके द्वारा कहा गया कि नाजीर बाबू ने अपने समय का भुगतान कर दिया है और बाकी  2 लाख 10 हजार 236 रूपये का भुगतान नहीं किया जाएगा |  दुकानदार ने आरोप लगाते हुये बताया कि पूर्व नाजिर कन्हैया बाबू के तबादले के बाद नया नाजिर मुरारी के समक्ष ही डीएम महोदय ने 50 हजार रू0 दिलाने के बाद बाकी पैसे बाद में देने की बात कही थी। दुकानदार ने इस आशय का खुलासा दुकानदार ने जिलाधिकारी को भेजे नोटिस के माध्यम से किया | दुकानदार ने बताया कि जिलाधिकारी आवास पर हुए खाद्यान सामग्रियों की आपूर्ति का भुगतान जिला गोपनीय के माध्यम से कराया जाता रहा है | जिलाधिकारी की पत्नी द्वारा लिखित सामानों की आपूर्ति के मामलों में जिलाधिकारी की पत्नी ने जनवरी व फरवरी में ही तत्कालीन नजारत उपसमाहर्ता सुनील बाबू को फोन द्वारा भुगतान का आग्रह किया गया, लेकिन वह भी आज तक नहीं हुआ। दुकानदार ने यह भी आरोप लगाया है कि मैं पिछले बीस वर्षों से आवास और कार्यालय के लिये सामग्री की आपूर्ति करता रहा हूँ लेकिन आज तक इस प्रकार का छल मेरे साथ नहीं हुआ था। नीरज कुमार ने कहा कि मैं एक छोटा व्यवसायी हूँ और ये दुकान ही मेरे परिवार के लिये जीविका का एकमात्र साधन है तथा 2 लाख 10 हजार रूपये मेरे लिये एक बड़ी पूंजी है जिसके नहीं मिलने से देनदारों का बकाया नहीं चुका सकेंगे और पूरे परिवार की व्यवस्था चरमरा जायेगी वहीं दुकान की खराब स्थिति होने पर बच्चों के भी विद्यालय का शुल्क समय पर जमा नहीं हो सकेगा और उनका भविष्य प्रभावित होगा। | उन्होंने जिलाधिकारी से बार बार अनुरोध किया कि मेरा भुगतान किया जाए मगर उन्होंने बिल को कचरे के डब्बे में फेंक देने तक कि बात कह दी | जिलाधिकारी को  भेजे गए वकालतन नोटिस के हवाले से नीरज ने कहा कि जिलाधिकारी अन्य विवादों से बचना चाहते हैं तथा अपनी प्रतिष्ठा और मर्यादा को बरकरार रखना चाहते हैं तो भेजे गये नोटिस द्वारा ही राशि भुगतान को सुनिश्चित करें अन्यथा पूरा मामला कोर्ट में जायेगा और कोर्ट द्वारा ही राशि की वसूली की जायेगी।
दुकानदार ने जिलाधिकारी रमण कुमार के इस कारनामे की जानकारी दुकानदार ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के जिलाध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद और नजारत उपसमाहर्ता को भी देते हुये न्याय की गुहार लगाई। वहीं दूसरी तरफ नजारत उपसमाहर्ता सुशील मिश्र ने बताया कि शिवलोक इण्टरप्राइजेज के द्वारा जिला प्रशासन को सामानों की आपूर्ति होती रही है।

इस मामले में लगे आरोपों के बारे में जब मोतिहारी के वर्तमान जिलाधिकारी रमण कुमार से पत्रकारों ने कुछ पूछने का प्रयास किया तो जिलाधिकारी महोदय ‘‘नो कॉमेन्ट्स’’ का डायलॉग देते हुये मामले को नजरअंदाज कर दिया |
बहरहाल, व्यवसायी ने जिलाधिकारी के इस मामले को राज्य मुख्यमंत्री से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही है। जिससे मोतिहारी के वर्तमान जिलाधिकारी रमण कुमार की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं |







No comments