Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: रिश्ते की बेवफाई बनी ईमानदार अधिकारी की मौत का कारण ...

पत्नी के साथ स्व. मुकेश पांडेय







बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर के जिलाधिकारी स्व. मुकेश कुमार पांडेय के मौत के प्रारंभिक कारणों जानने की उत्सुकता हर किसी को है | वैसे तो कोई पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है लेकिन, उनके जीवन के हालात इस तरफ इशारा कर रहे है कि एक बेहद कामयाब कैरियर के बावजूद निजी जिंदगी में  स्व. पांडेय बहुत तनावग्रस्त और दुखी थे। रिश्तों में फरेब और असहज होते घरेलू वातावरण से प्रताड़ित होकर वे अवसादग्रस्त होते जा रहे थे। उनको नजदीक से जानने वालों का मानना है कि बेहद कड़क और ईमानदार छवि के मुकेश का घरवालों से बिल्कुल ही   लगाव खत्म होता जा रहा था |

मूल रुप से सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के विश्वम्भरपुर पंचायत के साँझा गांव रहने वाले स्व. मुकेश पांडेय के बक्सर में जिलाधिकारी  बनने के महज छह दिनों के भीतर ही उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया | रात को जैसे ही जिलाधिकारी के मौत की खबर उनके पैतृक गांव पहुँची लोग हक्के-बक्के रह गए। हर व्यक्ति घटना का कारण जानने को बेचैन था। रात भर लोग एक-दूसरे से घटना की विस्तृत खबर लेने का प्रयास करते रहे। कई लोग टीवी के सामने बैठ गए तो कुछ लोग मोबाइल से अपने परिचितों से घटना की जानकारी लेने में लग गए।
वहीं बक्सर के पांडेय पट्टी गाँव में जिलाधिकारी के रिश्तेदारों के यहाँ भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है | वे कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं हैं |
बताया जा रहा है कि स्व. मुकेश पांडेय के पिता डॉक्टर सुदेश्वर पांडेय असम के गुवाहाटी में चिकित्सक के रुप मे कार्यरत थे। जिसके कारण मुकेश की स्कूली पढ़ाई गुवाहाटी में ही हुई थी। मुकेश ने फैकल्टी हायर सेकंडरी स्कूल गुवाहाटी से 10वी पास किया फिर मारिया’ज़ पब्लिक स्कूल से 12वी की परीक्षा पास की। फिर मुजेश ने गुवहाटी के प्रतिष्ठित कॉलेज कॉटन कॉलेज से इंग्लिश लिटरेचर में बी.ए ऑनर्स किया। फिर मुकेश ने दिल्ली का रुख किया ताकि यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की जा सके। दिल्ली में दूसरे एटेम्पट में यूपीएससी की परीक्षा न केवल पास की बल्कि 14वी रैंक लाकर चर्चा का विषय बन गए थे।सेवा निवृत्त होकर डॉ सिद्धेश्वर पाण्डेय अपनी पत्नी गीता पांडेय के साथ हाल ही में गाँव आये थे। विगत कुछ दिनों से दिनों डॉ पांडेय न्यू गोवाहाटी के आंनद नगर में रह कर निजी क्लिनिक चलाते हैं | स्व. मुकेश केे चाचा वशिष्ठ नारायण पांडेय पूर्वाचंल प्रहरी हिंदी दैनिक (गुवाहाटी) में कार्यकारी संपादक हैं। तथा बड़े भाई राकेश पांडेय भारतीय विदेश सेवा के अंतर्गत रूस की राजधानी मॉस्को में पदस्थापित हैं।  मुकेश 2012 बैच के आईएएस अधिकारी थे। उन्हें वर्ष 2015 में संयुक्त सचिव रैंक में प्रमोशन मिला था।मुकेश दो भाइयों में छोटे थे।उनके बड़े भाई को भी घटना की   जानकारी दे दी गई है।


अपनी कड़ी मेहनत से की गई शिक्षा के बल पर सफलता का झंडा बुलंद करने पर मुकेश पांडेय की शादी 18 नवम्बर 2013 में पटना के एक बड़े नामचीन रसूखदार कारोबारी घराने में हुई थी। बाढ़ निवासी राकेश कुमार सिंह जो शहर के बड़े पैसेवालों में शुमार करते है। मुकेश पांडेय शादी तो बहुत धूमधाम से हुई थी। शहर के मौर्य होटल में एक बेहद ग्रैंड आयोजन में शादी का आयोजन किया गया था। लेकिन वैवाहिक जीवन सुखी नहीं था। महज कुछ ही महिनो में रिश्तों में बहुत ज्यादा खटास आ गई थी।कारण बेमेल शादी जहां लडक़ी का हाईफ़ाइ होना तो मुकेश का मध्यमवर्गीय संस्कार और सोच कही से मेल नही खाता था।रिश्ते के बारे में करीब से जाननेवाले यह भी कह रहे हैं कि शादी के बाद भी मुकेश की पत्नी बहुत दिनों तक साथ नहीं रही क्योकि उसके अरमानों और सोच के विपरीत मुकेश एक बेहद अभिमानी और कड़क मिज़ाज़ ईमानदार आईएएस थे। वर्त्तमान में उनकी पत्नी एनसीआर में ही रहती है।

आत्महत्या से पहले उन्होंने घर मोबाइल से संदेश भेजा कि वे आत्महत्या करने जा रहे हैं।परिजनों से इसकी सूचना मिलते ही बिहार पुलिस ने दिल्ली पुलिस से मदद मांगी। एनसीआर गाजियाबाद के एसएसपी एचएन सिंह ने शव मिलने की पुष्टि की है। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया जाएगा।
 मुकेश पांडेय सुबह ही बक्सर के उपविकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी को प्रभार सौंप दिल्ली गए थे। वे लीला पैलेस होटल में ठहरे थे। पिछले दिनों ही बक्सर जिलाधिकारी के तौर पर पदस्थापित किए गए थे। बक्सर में पदस्थापना से पहले वे कटिहार में उप विकास आयुक्त थे।
बहरहाल, जिलाधिकारी की मौत के बाद बक्सर जिले के साथ भी एक बुरा अध्याय जुड़ गया है | किसी जिलाधिकारी द्वारा आत्महत्या जैसा कदम उठाने की यह पहली घटना जिले के लिए है |








1 comment:

  1. THIS IS HEARTBROKEN NEWS,,, SUCH A WASTE OF GREAT HUMAN LIFE

    ReplyDelete