Header Ads

Buxar Top News: दस अगस्त को सदर अनुमंडल में सवा लाख बच्चे खाएँगे कृमि मुक्ति की दवा ...



बक्सर टॉप न्यूज़: बक्सर सदर प्रखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सभाकक्ष में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारी को लेकर सदर स्वास्थ्य प्रबंधक चिंतामणी की अध्यक्षता में सदर प्रखण्ड चिकित्सा पदाधिकारी डा. देवरंजन कुमार के देखरेख कृमि से जुझ रहे बच्चों के समस्याओं के समाधान के लिए प्राइवेट सकूल एण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि अनुमण्डल पदाधिकारी गौतम कुमार उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण के दौरान गौतम कुमार ने निजी विद्यालय के संचालको को संबोधित करते हुए कहा कि अगामी 10 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाज़ोल की दवा खिलानी है। इसमें सदर प्रखण्ड एवं शहरी क्षेत्र के लिए लक्ष्य 1 लाख सताईस हजार सात सौ सतहतर है। एल्बेंडाज़ोल की खुराक सरकारी विद्यालय, गैर सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रो पर खिलायी जाएगी, इसके लिए सबको प्रशिक्षित किया जा रहा है। वहीं जिन बच्चो को 10 अगस्त के दिन किसी कारणवश खुराक नहीं ले सकेंगें उनके लिए मुफ्त राउण्ड के तहत 17 अगस्त की तिथि निर्धारित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान एल्बेंडाज़ोल दवा के द्वारा बच्चो को कृमि से मुक्ति दिलाने व उनके स्वास्थ्य को सुधारने के तरीके भी बताए गए। मौके पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी, वैदही शरण श्रीवास्तव के अलावे सभी निजी विद्यालयों के संचालक मौजूद रहे।









No comments