Header Ads

Buxar Top News: “तकनीकी सप्ताह” के दौरान पशुधन एवं मत्स्य प्रबंधन का दिया गया प्रशिक्षण ...





बक्सर टॉप न्यूज़: बक्सर के लालगंज स्थित विज्ञान केन्द्र परिसर में 06 दिवसीय कार्यक्रम विषयक तकनीकी सप्ताहका तृतीय दिवस पशुधन एवं मत्स्य प्रबंधन तकनीक विषय पर आधारित था। कार्यक्रम का शुभांरभ जिला पशुपालन पदाधिकारी (बक्सर) एवं मुख्य अतिथि डा0 जयप्रकाश नारायण, विशिष्ट अतिथि श्री अजय चौधरी सहित डा0 टी0 पी0 नारायण, पशु चिकित्सा पदाधिकारी (भ्रमण) एवं श्री जितेन्द्र प्रसाद, (कार्यालय, बी00आई0एफ0, बक्सर) की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक, डा0 देवकरन द्वारा किया गया। 

जिला पशुपालन पदाधिकारी (बक्सर) व कार्यक्रम दिवस के मुख्य अतिथि डा0 जयप्रकाश नारायण ने बताया कि किसान भाई अपने पशुओं का समय-2 पर टीकाकरण कराते रहे। इस समय गलाघोंटूका टीका लगवायें तथा 18 अगस्त से सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर पशुओं के लिए टीकारण कार्यक्रम का आयोजन होगा। बकरियों में पी0पी0आर0 नामक बीमारी आती हैं जिसमें बकरी को बुखार आना, आँखों से पानी गिरना तथा उनके द्वारा खाना-पीना छोड़ देना, आदि लक्षण दिखने लगते हैं इसके बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करायें। अजय चैधरी ने बताया कि तालाब के जल का पी0एच0 मान नियंत्रित करने के लिए समय-2पर उसमें चूना का प्रयोग करते रहें तथा मछलियों को उनके शारीरिक भार के अनुसार भोजन देते रहें। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विषय वस्तु विशेषज्ञ (सस्य विज्ञान), डा0 मान्धाता सिंह द्वारा प्रस्तुत किया गया। तकनीकी सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को कृषकों को प्रक्षेत्र में ले जा कर धान-सह-मत्स्य पालन प्रणाली व मछली-सह-बत्तख पालन तकनीकी के बारे में दिखाकर जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में 47 की संख्या में जिलें के विभिन्न प्रखंडों सें प्रगतिशील कृषक एवं महिला कृषक उपस्थित हुए जिसमें श्रीमती तारामुनी देवी, श्रीमती ललिता देवी, धर्मावती देवी, श्री दीनानाथ राम, श्री राकेश कुमार सिंह, श्री अमरेश कुमार सिंह, श्री अवधेश कुमार यादव, श्री बर्मेश्वर कुमार सिंह, श्री हरिहर सिंह, आदि मौजुद थे। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर के श्री विकास कुमार, श्री भरत राम, श्री रवि चटर्जी, श्री राजेश कुमार राय, श्री सरफराज अहमद खान, श्री प्रेम कुमार, आदि ने सहयोग किया।







No comments