Buxar Top News: जिलाधिकारी के असामयिक निधन पर शोक में डूबे जिलावासी, याद में जलाई गयी मोमबतियां .....
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार को स्थानीय भगत सिंह पार्क मे बक्सर के तत्कालिन जिलाधिकारी रहे मुकेश कुमार पान्डेय के असामयिक निधन पर बक्सर शहर के व्यावसायिक एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ ने मोमबती जला कर भावभिनी श्रद्धांजली दी तत्पश्चात वहाॅ एक शोक सभा का आयोजन किया गया सभा को संबोधित करते हुऐ वक्ताओं ने कहा की मुकेश कुमार पान्डेय बहुत ही मिलनसार व्यक्ति थे हमारे देश ने एक योग्य IAS अधिकारी खो दिया जिसकी क्षतिपूर्ति कर पाना संभव नही है
उक्त कार्यक्रम मे पूर्व युवा जदयू अध्यक्ष रतन सिह, भाजपा नगर उपाध्यक्ष रविराज , जागो जनता के संयोजक सरोज कुमार , भाजपा नगरध्यक्ष लक्षमण शर्मा, दुर्गेश चौबे, सुरेश जी, गणेश सिंह, राजेश गुप्ता, गोरख वर्मा, दीपक, मटोला, बजरंगी जी, संजय राय, उपेन्द्र भारती, खुटी यादव, गोविन्द सिह , कामेशवर सिंह, विनोद सिंह, कृष्णा चौबे , उमेश चौबे, गुड्डु पाठक, सुनिल पाठक, लाली, मुन्ना , लटू , बबन जी ईत्यादी लोग उपस्थित थे ।
Post a Comment