Buxar Top News: दुर्गा पूजा को लेकर डीएम-एसपी का संयुक्त आदेश जारी, मुस्तैद रहेंगे मातहत, छुट्टियाँ रद्द, 24 घंटे खुला रहेगा अस्पताल, पूजा समितियों को भी विशेष निर्देश ..
दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी और आरक्षी अधीक्षक का संयुक्त
आदेश जारी हो गया है।
- किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष की हुई है व्यवस्था
- सबकी छुट्टियाँ रद, अब विशेष परिस्थिति में ही अवकाश.
- पूजा के दौरान अस्पतालों में मुस्तैद रहेंगे चिकित्सक-कर्मी 24 घंटे आपातकालीन सेवा रहेगी ऑन.
- पूजा पंडालों के लिए दिए गए हैं आवश्यक निर्देश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर जिलाधिकारी और
आरक्षी अधीक्षक का संयुक्त आदेश जारी हो गया है। बताया गया है कि शहर के सभी पंडाल
सीसी कैमरे की नजर में होंगे। जिला प्रशासन ने इसकी व्यवस्था पंडालों को लाइसेंस
निर्गत करने के दौरान ही कर दी है। पूजा समितियों के साथ हुई बैठक में जिलाधिकारी
अरविंद कुमार वर्मा ने पहले ही इस आशय का आदेश कर दिया है। जिले को चार जोन और 12
सेक्टर में बांटा गया है। वहीं, करीब डेढ़ सौ स्थानों पर पुलिस बल के साथ दंडाधिकारियों को तैनात किया गया
है।
- आपात स्थिति से निबटने के लिए दंडाधिकारियों को निर्देश:
पूजा को लेकर जिलाधिकारी मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के साथ ड्यूटी में
लगाए गए सभी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा कर्मियों को संबोधित करेंगे। पूजा
महोत्सव को लेकर जारी संयुक्त आदेश में कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह दी गई
है। इसके तहत स्थानीय नगर थाना से लेकर गंगौली तक 130 दंडाधिकारियों को विभिन्न
स्थानों पर पुलिस बलों के साथ तैनात किया गया है। साथ ही कुछ खास टिप्स भी दिए गए
हैं कि आपात स्थिति में वे किस तरह से निपटेंगे। हालांकि, पहले से ही इसका भी पूरा प्रबंध किया गया है कि किसी
पंडाल पर आपात स्थिति की नौबत नहीं आए। इस दौरान रात्रि दस बजे के बाद माइक बजाने
पर तो प्रतिबंध लगाया ही गया है। पूजा समितियों को भी महत्वपूर्ण जिम्मेवारियां दी
गई हैं।
- किसी भी प्रकार की शिकायत या जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष की हुई है व्यवस्था:
दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक के लिए
नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में रिजर्व
दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल के जवान मौजूद रहेंगे। जिला नियंत्रण
कक्ष का नंबर 06183-223333 है। पूजा के दौरान इस पर किसी प्रकार की शिकायत अथवा
जानकारी दी जा सकती है।
- सबकी छुट्टियां रद्द अब विशेष परिस्थिति में ही अवकाश.
दुर्गा पूजा को लेकर सभी प्रकार छुंिट्टयां रद कर दी गई हैं।
डीएस-एसपी द्वारा जारी संयुक्त आदेश में कहा गया है कि आपात काल में अगर आवश्यक हो
तो विशेष परिस्थिति में ही अवकाश पत्र पर जिलाधिकारी या पुलिस अधीक्षक के अनुमोदन
के उपरांत ही अवकाश की स्वीकृति दी जाएगी। बिना जानकारी के अगर कोई छुट्टी पर मिलता है तो उस पर
कार्रवाई की जाएगी।
- पूजा के दौरान अस्पतालों में मुस्तैद रहेंगे चिकित्सक-कर्मी 24 घंटे आपातकालीन सेवा रहेगी ऑन.
संयुक्त आदेश में असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी
को सभी अस्पतालों में उपचार का प्रबंध तथा दवाइयों का इंतजाम रखने का निर्देश दिया
गया है। इस दौरान चौबीस घंटे आपातकालीन सेवा को भी चालू रखने का निर्देश दिया गया
है। संयुक्त आदेश में कहा गया है कि विसर्जन के दौरान प्रमुख घाटों पर भी
चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी।
- पूजा पंडालों के लिए दिए गए हैं आवश्यक निर्देश
- पूजा पंडालों की व्यवस्था अग्निशमन विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के
आलोक में होनी चाहिए।
- वहां पानी व बालू से भरी बाल्टी आवश्यक रूप से रखना है।
- भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाउडस्पीकर की सुमचित व्यवस्था हो।
- पंडाल में प्रवेश व निकास के लिए अलग-अलग द्वार की व्यवस्था जरूरी।
- महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग बैरीकेडिंग जरूरी।
- बड़े आयोजन स्थलों के समीप एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए।
- पूजा समिति आयोजक एवं उनके सदस्य विशेष जैकेट का इस्तेमाल करेंगे।
Post a Comment