Header Ads

Buxar Top News: बड़ी खबर: बंदूक के बल पर हुई डेयरी संचालक से लूट, इलाके में दहशत ...

नावानगर थानाक्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों के द्वारा लूट की एक घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है.

- बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम.
- बैंक के सीसीटीवी कैमरे  की फुटेज को खंगाल रही पुलिस.
-  अपराधियों की शिनाख्त का दावा.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नावानगर थानाक्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों के द्वारा लूट की एक घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के बुड़ैला पथ पर बाइक सवार अपराधियों ने बंदूक का भय दिखा कर डेयरी संचालक से 69 हजार रुपये लूट लिये. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के कान खड़े हो गए तथा आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी.  थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि नावानगर थाना क्षेत्र के बुड़ैला गांव निवासी  अशोक सिंह जो कि एक डेयरी के संचालक है स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक से 69 हज़ार रुपए की निकासी कर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान बुड़ैला पथ पर ओवरटेक कर स्प्लेंडर बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें बंदूक दिखा कर उनसे पैसे लूट लिए तथा भाग चलें.
उन्होंने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज तथा घटना स्थल से प्राप्त सुरागों के आधार पर अपराधियों की तलाश में लगी है. उन्होंने बताया कि जिस बाइक से अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.उसकी शिनाख्त कर ली गयी है. पुलिस शीघ्र ही अपराधियों को दबोच लेगी.














No comments