Buxar Top News: शराबबंदी के कारक ही बन गए हैं शराब के अवैध कारोबार के पोषक, ट्रेन से हुई गिरफ्तारी शराब बरामद..
बक्सर रेलवे स्टेशन पर अपर इंडिया एक्सप्रेस से 110 बोतल शराब के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
- - ट्रेन से महिला तस्करों की हुई गिरफ्तारी.
- - लंबे समय से कर रही थी शराब की तस्करी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर सूबे में शराब बंदी को लेकर महिलाओं के आंदोलन के फलस्वरुप राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते शराब बंदी कानून लागू किया था, जिसके बाद राज्य में पूरी तरह से शराब की बिक्री एवं सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.
शराब बंदी एक ओर जहाँ समाज के लिए वरदान साबित हो रही है वहीं तस्करों के लिए भी यह एक नया रोजगार बन कर उभरी है. राज्य सरकार की शराब बंदी की नीति उनके लिए रातोंरात अमीर बनने का रास्ता बन गयी है. अब तो स्थिति यह हो हो गई है कि महिलाएं भी शराब की तस्करी में सक्रिय हो चुकी हैं. ताजा मामले में बक्सर रेलवे स्टेशन पर अपर इंडिया एक्सप्रेस से 110 बोतल शराब के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार महिला तस्कर आरा के जवाहर टोला की रहने वाली ललिता देवी और सुनैना देवी बताई जाती है.
इस बाबत जीआरपी थानाध्यक्ष कमलेश राय ने बताया कि सूचना मिली थी कि अपर इंडिया एक्सप्रेस से उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब लाई जा रही है. सूचना मिलते ही सक्रिय हुई पुलिस ने बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची अपर इंडिया एक्सप्रेस में तलाशी शुरू की इस दौरान पुलिस ने ट्रेन से 200 एम एल की देशी शराब की 110 बोतलें बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि ललिता देवी के पास से 60 बोतल एवं सुनैना देवी के पास से 50 बोतल शराब बरामद किया गया है दोनों ने स्वीकार किया है कि वह उत्तर प्रदेश से शराब लाकर आरा में बेचती हैं, तथा बहुत दिनों से इस कारोबार में जुड़ी हुई हैं. महिला होने के कारण वे अब तक बचती आ रही थी. गिरफ्तार दोनों महिलाओं को पुलिस ने जेल भेज दिया.
Post a Comment