Buxar Top News: मौत के गड्ढे ने ली तीन सहेलियों की जान, गम में डूबे लोग ..
बक्सर के इटाढ़ी थानान्तर्गत बैरी गांव में पानी में भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी.
घटनास्थल पर मौजूद लोग की भीड़. |
- घास काटने गयी थी बच्चियां,जेसीबी से बनाए गए पानी भरे गड्ढे में डूबी.
- एक को बचाने में गयी तीनों की जान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की दोपहर इटाढ़ी थानान्तर्गत
बैरी गांवमें पानी में भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चियों की मौत हो गयी.
मामले में इटाढ़ी थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि गाँव के सहने वाले
मोहन यादव कि पुत्री लक्ष्मीना कुमारी(14 वर्ष) उमाशंकर यादव की पुत्री मनीषा
कुमारी(13 वर्ष) तथा हरिनारायण यादव की पुत्री अंशु कुमारी(11 वर्ष) एक साथ गाँव
में मवेशियों के लिए घास काटने गयी थी.
इसी दौरान पैर फिसलने के कारण सड़क के किनारे जेसीबी से काट कर बनाए गए एक बड़े गड्ढे में अंशु कुमारी गिर
गयी. गड्ढे में पानी भरा था जिसमें वह डूबने लगी, उसे डूबता देख उसकी दोनों
सहेलियां लक्ष्मीना तथा मनीषा उसे बचाने का प्रयास करने लगी लेकिन तीनों एक-एक कर
डूब गयी. इस घटना में तीनों की दर्दनाक मौत हो गयी.
बाद में मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने तीनों के
परिजनों को बीस-बीस हज़ार रुपए की सहायता राशि प्रदान कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री
कर ली. हालांकि, किसी ने भी इस बात की चर्चा करना मुनासिब नहीं समझा की गाँव में
आखिर ये मौत का गहरा गड्ढा बनाया क्यों गया. और अगर बनाया गया तो वहां सुरक्षा के क्या
प्रबंध थे? बहरहाल, तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत के बाद गाँव में मातम पसरा हुआ
है.
Post a Comment