Header Ads

Buxar Top News: बक्सर में शरद, निशाने पर नितीश, कहा - जनता से किया करार हर कीमत पर निभाया जाता है ..

बिहार में नीतीश कुमार के भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने फैसले से नाराज चल रहे जदयू नेता शरद यादव जनता से सीधा संवाद करने के अपने कार्यक्रम के दौरान दौरान सोमवार को बक्सर पहुंचे. 
  • नितीश को बताया 11 करोड़ जनता का गुनाहगार.
  • राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा नरेंद्र मोदी के सामानांतर  चल रहे नितीश अब उनके मातहत हो गए .

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार में नीतीश कुमार के भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने फैसले से नाराज चल रहे जदयू नेता शरद यादव जनता से सीधा संवाद करने के अपने कार्यक्रम के दौरान दौरान सोमवार को बक्सर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. बक्सर आने के क्रम में ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव ने स्वागत किया. जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद बिहार की जनता को ये बताना चाहते हैं कि नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ जाकर जनमत का अपमान किया है. बक्सर पहुँचने पर शरद यादव ने जिला अतिथि गृह में पत्रकारों को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ, सांसद अली अनवर शरद वाहिनी के संस्थापक तथा युवा नेता अरुण कुमार तिवारी, पूर्व मंत्री रमी राम, पूर्व मंत्री रामदेव सिंह यादव, पूर्व मंत्री अर्जुन राय, अरवल से जदयू नेता राजेंद्र यादव मौजूद थे. 

शरद यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का महागठबंधन को छोड़ बीजेपी के साथ जाना जनता के साथ धोखा करने के बराबर है. महागठबंधन बना कर सभी समाजवादी शक्तियों को एक जुट करने का एक बड़ा प्रयास किया गया था. शरद यादव ने नीतीश कुमार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि नीतीश ने जनता का विश्वास को तोड़ा है, नीतीश के खिलाफ मैं सड़क पर आकर लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह महागठबंधन से अलग होकर सांप्रदायिक शक्तियों के गोद में जा बैठे वह बिहार के जनता के साथ घोर अन्याय है. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार ने 11 करोड़ लोगों का विश्वास तोड़ा है. श्री यादव ने कहा कि लोकतंत्र में जनता के साथ जो करार किया जाता है उसे हर कीमत पर निभाया जाता है. बिहार की जनता ने महागठबंधन को तब जिताया था जब भाजपा पूरे देश से जीतती आ रही थी. ऐसे में नितीश कुमार का महागठबंधन से अलग होकर उसी भाजपा के गले मिलना जनता के विश्वास पर कुठाराघात हैं. श्री यादव ने कहा कि मैं इस यात्रा में जनता से सीधा संवाद करूंगा. तथा उनसे ही न्याय कि अपील करूंगा.


राज्यसभा सांसद अली अनवर ने कहा कि नितीश कुमार का नाम नरेंद्र मोदी के सामानांतर चल रहा था अब वे उनके मातहत चले गए. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस प्रकार उन्होंने अपना भी नुकसान कर दिया. मोदी जी अब चुन-चुन कर नितीश जी से बदला ले रहे हैं. जब डीएनए की बात आई थी तो बिहार के लोगों ने उसे अपने दिल पर ले लिया था लेकिन आज नितीश ने जनता का ही अपमान कर दिया. अब की स्थिति अंधेर नगरी-चौपट राजा वाली हो गयी है. शासन व्यवस्था चौपट हो चुकी है. जनता इसका जवाब उन्हें जरूर देगी.

समाजवादी नेता के स्वागत में ब्रम्हपुर में राजद विधायक संभू नाथ यादव के साथ सिमरी मंडल अध्यक्ष अमीरी यादव, निर्मल केशरी, शशि कुमार राय, सन्तोष सिंह यादव, जैन्दू यादव, हरेन्द्र सिंह, हरेन्द्र पासवान, भोला पांडेय, रास बिहारी यादव, कमला यादव सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
















No comments