Header Ads

Buxar Top News एक बार फिर सम्मानित होगी बक्सर की बेटी, जिले में ख़ुशी की लहर ..


बक्सर की बेटी तथा दिल्ली में रह कर ह्यूमन राइट्स के लिए काम कर रही किरण शोभा को सामाजिक क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए ह्यूमन राइट्स अचीवर्स अवार्ड 2017 से सम्मानित किया जायेगा.

  • सामजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जा रहा है सम्मान.
  • वर्ष 2016 में रह चुकी हैं मिसेज इण्डिया बॉडी फिट.
  • वर्ष 2017 में नेशनल प्राइड अवार्ड से की जा चुकी हैं सम्मानित.
  • लम्बे समय से सामजिक क्षेत्र में करती रहीं हैं काम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर/ नई दिल्ली: महात्मा गांधी की 148वीं जयंती की पूर्व संध्या पर ह्यूमन राईट्स कौंसिल ऑफ़ इन्डिया तथा सर्व कार्य सेवा समिति द्वारा 01 अक्टूबर को प्रेस क्लब ऑफ़ इण्डिया के प्रांगण में राष्ट्रीय ह्यूमन अचीवर्स अवार्ड 2017 का आयोजन किया जायेगा. संस्था द्वारा हर वर्ष अपने क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवाओं, महिलाओं, कलाकारों, पत्रकारों, समाजसेवियों और अधिकारियों को ह्यूमन एचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। इस बार के अवार्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल ट्रस्ट, सामजिक न्याय तथा तथा अधिकारिता राज्य मंत्री राम दास अठावले, विशिष्ठ अतिथि सांसद अजय निषाद, ह्यूमन राइट्स कौंसिल ऑफ़ इन्डिया के चेयरमैन रविन्द्र मुख्य रूप से उपस्थित होंगे. इस सभी की गरिमामयी उपस्थिओति में बक्सर की बेटी तथा दिल्ली में रह कर ह्यूमन राइट्स के लिए काम कर रही किरण शोभा को सामाजिक क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए ह्यूमन राइट्स अचीवर्स अवार्ड 2017 से सम्मानित किया जायेगा.

किरण लगभग बारह वर्षो से सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में रहीं हैं. वर्ष 2016 में उन्होंने मिसेज इण्डिया बॉडीफिट का खिताब जीता था. वर्ष 2017 में इन्हें नेशनल प्राइड अवार्ड से नवाजा गया था. किरण फिलहाल गाजियाबाद में रहती हैं माडलिंग के क्षेत्र हाथआजमाने के साथ ही वहाँ रहकर नियमित रूप से स्वच्छता केक्षेत्र में जागरूकता लाने, बच्चों को जीवन के नैतिक मूल्यों तथाजीवन में उनके लक्ष्य के प्रति उनको सजग बनाने का कार्य करतीहैं। साथ ही अनाथ बच्चों की बेहतर देखभाल के लिए भी वे अक्सर अपना योगदान देती हैं।

किरण को एक बार पुनः सम्मान मिलने से उनके गृह जिले में ख़ुशी की लहर है. 













No comments