Buxar Top News: युवराज चन्द्र विजय सिंह भारतीय क्षत्रिय महासभा(वांकानेर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल ..
- युवराज चन्द्रविजय सिंह युवराज उदयभान नारायण सिंह तथा अनिल सिंह अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा(वांकानेर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय महाराजा दिग्विजय सिंह जी वांकानेर के निर्देशन एवं संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह जी तंवर के कुशल नेतृत्व में सर्व समाज हित में आर्थिक आधार पर आरक्षण के पक्ष में निकाली जारही "रथ -यात्रा "का देश के प्रत्येक प्रान्त के जिलों में भारी जनसमर्थन मिल रहा है ।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. धीरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि संगठन केद्वारा समाज हित में किये जारहे कार्यों से प्रभावित होकर देश के आम राजपूत भाइयों के साथ -साथ अधिकांश रॉयल राजपरिवारों में भी इस संगठन के प्रति विश्ववास बढ़ा है तथा सभी हर प्रान्त में संगठन में जुड़ते जा रहे है । सभी ने संगठन की कार्यप्रणाली की प्रत्येक प्रान्त में सराहना की है और अपना हरसम्भव सहयोग देने का आश्वासन प्रदान किया है इसके लिए संगठन उनका तहे दिल से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता है ।
अभी हाल में हमारे लिए बड़े ही हर्ष का विषय है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराजा दिग्विजय सिंह वांकानेर के आग्रह पर संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के तीन पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों के वंशजों ने संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने की स्वीकृति दे दी है। जिसके लिए संगठन उनका हार्दिक स्वागत करते हुऐ धन्यवाद व्यक्त करता है । संगठन में शामिल हुये सम्माननीय महानुभावों का परिचय इस प्रकार है।
1-युवराज चन्द्रविजय सिंह जी डुमराव---
आप अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के 17 वें राष्ट्रीय अध्यक्ष (1941)एवं प्रथम पार्लियामेंट (1952) के मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट (एम0 पी0)रहे महाराजा बहादुर रामरनविजय प्रसाद सिंह जी के पौत्र है ।आप बिहार राज्य की परमार राजपूतों की डुमराव रियासत से है जो कि देश की 4वीं बड़ी जमींदारी रियासत थी ।आप को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्माननीय सदस्य के रूप में शामिल किया गया है ।
2-युवराज उदयभान नारायण सिंह जी----
आप तत्कालीन बिहार राज्य एवं वर्तमान में झारखण्ड के राठौड़ राजपूतों के रामगढ़ राज परिवार से है ।आप स्वर्गीय कुँवर डॉ0 वसंत नारायण सिंह जी के पौत्र है जो कि बिहार विधान सभा के 18 वर्ष तथा लोकसभा 12 वर्ष तक सदस्य रहे और कई राजनैतिक दायित्त्वों पर रहते हुये बिहार सरकार में महत्वपूर्ण विभागों के कैबिनेट मंत्री रहे थे ।आप के दादाजी के बड़े भाई राजा कामाख्या नारायण सिंह जी 19वें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे है जिनका कार्यकाल 1942 से 1953 तक रहा है ।आप को संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सम्माननीय सदस्य के रूप में मनोनीति किया गया है ।
3-श्री अनिल सिंह जी -----
आप अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के 23वें राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मेम्बर ऑफ पार्लियामेंट रह चुके बाबू राम नारायण सिंह जी के प्रपौत्र है ।आप वर्तमान झारखण्ड राज्य के हजारीबाग के रहने वाले है ।आप के परिवार का भारतीय स्वाधीनता संग्राम में अहम योगदान रहा है ।आप को संगठन में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के दायित्व पर मनोनीति किया गया है ।
उन्होंने कहा कि, "मैं संगठन की तरफ से ,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (वांकानेर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल हुये तीनों महानुभावों युवराज चन्द्र विजय सिंह जी,युवराज उदयभान नारायण सिंह जी तथा श्री अनिल सिंह जी का हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत करता हूँ और आशा करता हूँ कि आप सभी के सहयोग तथा उचित मार्गदर्शन से संगठन उच्चतम प्रगति के शिखर पर कीर्ति प्राप्त करेगा ।"
Post a Comment