Header Ads

Buxar Top News: वाह ! डीएम, एसपी ने युवाओं को बांटे क्रेडिट कार्ड, आर्थिक हल के निश्चय को किया साकार ..




  • - अन्य लाभुकों को भी दिए गए प्रमाण पत्र.
  •  - आर्थिक हल युवाओं को बल का निश्चय हो रहा पूरा.
  • - 8546 युवा अब तक हो चुके हैं लाभान्वित.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यक्रम के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड  के  लिए स्वीकृत 27 लाभुको तथा कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त 46 लाभुको को क्रमश:  बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड  तथा प्रमाण पत्र जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के कर-कमलों द्वारा जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र परिसर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया ।  इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी जिला समन्वयकों को ससमय स्वीकृति और वितपोषण करने तथा लाभुको को दस्तावेज सत्यापन में विलम्ब या परेशान नहीं करने का निदेश दिया गया । साथ ही उनके द्वारा अभी तक बैंको के इस योजना में सहयोग के लिए धन्यवाद भी दिया ।
बताया गया कि आर्थिक हल युवाओं को बल कार्यकम के अंतर्गत 8546 लाभुको को विभिन्न योजना अंतर्गत इस जिला में अभी तक लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर जिला योजना पदाधिकारी, अग्रणी बैंक प्रबंधक , सभी बैंको के जिला समन्यवक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ, योजना लेखा, जिला नियोजन पदाधिकारी, डी आर सी सी  प्रबंधक, कौशल प्रबंधक, सभी सहायक प्रबंधक, आईटी, एस डब्लू ओ , ऍम पी ए , सहित कई लोग मौजूद थे।














No comments