Baxar Top News: खुशखबरी ! बक्सर में खुली चोलामंडलम फायनेंस कंपनी की शाखा, आसान शर्तों पर मिलेगा ऋण..
- देश भर में हैं कई शाखाए.
- ऑटो लोन होगा आसान.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को स्थानीय जय प्रकाश बस पड़ाव (नया बस पड़ाव
) के नजदीक चोलामंडलम इन्वेस्टमेंट एंड फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड के शाखा का उदघाटन हुआ।
कंपनी के बारे में बताते हुए शाखा प्रबंधक मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि हमारे शाखा से ग्राहकों को नये और पुराने वाहन खरीदने के लिए कम ब्याज पर ऋण दिया जायेगा।
इस मौके पर कंपनी की तरफ से सुशांत सिंह , सुमीत सिन्हा, अजय तिवारी, मनीष सिंह अजय , नितीश, यशवंत, अमित, धीरज विवेक, भरत, परमेंद्र, राकेश और अजय उपस्थित थे।
👍👍
ReplyDelete