Buxar Top News: बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी ने किया मॉल का उद्घाटन, एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग ..
- महिमा की एक झलक पाने को बेताब दिखे लोग. - उद्घाटन को यादगार बनाने की कार्ययोजना हुई कामयाब.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के मेन रोड में नवरात्रि के प्रथम दिवस पर चुन्नी लाल भाई मेगा मार्ट का शुभारंभ किया गया। शुभ मुहुर्त के अनुसार सुबह ग्यारह बजे के लगभग मुरली सिंह एवं आरा के पूर्व जिप अध्यक्ष ने फीता काट इसका शुभारंभ किया। वैदिक परंपरा के अनुसार कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ग्राहकों का आना जाना शुरु हुआ।
इसी बीच तय समय से लेट पहुंची अभिनेत्री महिमा चौधरी भी पहुंची।दोपहर दो बजे के लगभग जैसे ही उनका आगमन हुआ। सड़क पर युवाओं की भीड़ जमा हो गई। जिसके कारण आधे घंटे तक मेन रोड का परिचालन थम गया। मौके पर पूर्व से पहुंची पुलिस टीम एवं सदर एसडीएम गौतम कुमार ने भीड़ को संभालने का प्रयास शुरु किया। इस बीच इस मार्केट की शुरुआत करने वाले चुन्नीलाल एवं लालु भाई दोनेां सहयोगी पूरे परिवार के साथ उपस्थित रहे। उदघाटन को यादगार बनाने की उनकी योजना कारगर रही। क्योंकि जब तक अभिनेत्री महिमा शहर में रहीं। यह मॉल चर्चा के केन्द्र में रहा |बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए विशाल पांडेय की रिपोर्ट
Post a Comment