Buxar Top News: आंदोलनरत युवाओं की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ शिवसेना ने खोला मोर्चा, सफ़ेदपोशों तथा अधिकारियों की कार्यशैली पर उठाए सवाल, जिलाधिकारी से की जाँच की माँग ..
- आंदोलनरत युवा नेताओं की हुई है गिरफ्तारी,
- कोर्ट के आदेश पर भेजे गए हैं जेल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: युवा नेताओं की गिरफ़्तारी के खिलाफ अब शिव सेना खुल कर सामने आई है पार्टी के शाहाबाद अध्यक्ष राहुल चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि
"मैं बक्सर के स्वघोषित समाजसेवियों,बुद्धिजीवियों तथा नेताओं के युवा नेताओं के गिरफ्तारी के मामले पर खामोशी देख चिंतित,हतप्रभ और नाराज हूँ। आखिर खुद को बक्सर और समाज का मसीहा बताते फिरने वाले ये लोग न जाने क्यूँ अचानक खामोश होकर भूमिगत हो गये? क्या अब बक्सर के युवाओं के मुद्दे पर वोट माँगने और नेतागीरी करते समय उनको तनिक भी शर्मिंदगी होगी??? मुझे नही लगता की आन्दोलनरत नेताओं ने इतनी बड़ी गलती कर दी थी की न केवल उनको बेरहमी से पीटा गया बल्कि उनके भविष्य से खेला गया । इतना हीं नही वहाँ से गुजर रहे आम लोगो को पीटा गया और रास्ता पकड़ कर जा रहे एक सरकारी शिक्षक को भी रोड पर पीटने के अलावा उनके अनुसार हाजत में बंद कर भी पीटा गया ये कहाँ तक उचित था??? अगर नही तो अबतक किसी भी जिम्मेदार सफेदपोश नेता या अधिकारी ने अबतक इन तमाम पहलुओं पर संज्ञान क्यूं नही लिया??? ऐसे में आप जनता का विश्वास कैसे जीत पाओगे???" उन्होंने कहा कि, "मैं जिलाधिकारी महोदय से इस विज्ञप्ति के माध्यम से माँग करता हूँ की इस बर्बर घटना का खुद से जाँच कर दोषियों के खिलाफ उचित करवाई करें अन्यथा शिव सेना आंदोलन करने के लिये मजबूर होगी।"
यहाँ बता दें कि इलाज के दौरान हुई मौत के बाद तकरीबन चार घंटे तक आंदोलनरत युवाओं को मंगलवार को गिरफ़्तार किया गया था जिन्हें बुधवार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया.
Post a Comment