Header Ads

Buxar Top News। स्वास्थ्य राज्य मंत्री कर रहे अथक प्रयास, बेहतर होंगी स्वास्थ्य सेवाएं, बक्सर में खुलेगा ट्रामा सेंटर ..


- मंत्री ने की चिकित्सकों के साथ बैठक.
- सिटी अस्पताल में होंगी व्यापक सुविधाएं, गर्भवती महिलाओं का भी होगा इलाज. 
- किया गया वृक्षारोपण.


बक्सर टॉप न्यूज़, पटना:  बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने पटना में एआईआईएमएस और आईजीआईएमएस के डॉक्टरों और अधिकारियों के साथ बैठक की. प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है उसकी जानकारी ली. कई परियोजनाएं जो लंबित है, उनकी भी जानकारी लेते हुए चौबे ने हिदायत दिया कि किसी भी परिस्थिति में स्वास्थ्य सुविधाओं में कोई कमी ना हो. इसके अलावा उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर के पुराने सदर अस्पताल में महिलाओं के प्रसव की व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर करने के लिए अधिकारियों को कहा. संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए चौबे ने कहा कि बक्सर के अस्पतालों में सहित सभी सदर अस्पताल में प्राथमिक चिकित्सा और महिलाओं तथा बच्चों के इलाज की व्यवस्था की जाये. प्रधान सचिव को उन्होंने उपरोक्त व्यवस्था को क्रियांवित करने का निर्देश दिया, जिस पर प्रधान सचिव ने अपनी सहमति प्रदान की. इसके साथ ही बक्सर और कैमूर में ट्रॉमा सेंटर खोलने का प्रस्ताव भी केंद्र को भेजने के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया. चौबे ने अस्पताल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण रक्षा का भी संदेश दिया.















No comments