Buxar Top News: बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री ने किया 45 करोड़ की 54 योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन, कहा, विकास की मिलेगी गति. ..
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री शाह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने किला मैदान विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया.
- कहा, विकास की गति होगी तेज.
- विद्यालयों व महाविद्यालयों में बनाए जाएंगे मल्टी जिम.
बक्सर टॉप न्यूज़,बक्सर: सांसद सह केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कल किला मैदान बक्सर में लगभग 45 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया. इनमें सांसद क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत पूर्ण कार्यों के 3 करोड़ 64 लाख (वर्ष 15-16 एवं 16-17) का उद्घाटन किया गया जिसमें सड़क, सामुदायिक भवन सहित 25 स्थानों पर मिनी सोलर हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया गया.
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 6 मुख्य सड़कों का उद्घाटन (29 करोड़ 78 लाख) श्री चौबे ने किया जिसमें बक्सर, डुमराँव और ब्रम्हपुर की सड़कें हैं.
1. आशा पड़डी से नियाजीपुर बांध.
2.सोनबर्ष से दुधारचक.
3. दुधारचक से मिशन मोड़ वाया बड़कागांव.
4. गिरधर बरांव से सारा नहरपुर पुल
5. गिरधर बरांव बस स्टैंड से चंवाद नहर पुल.
6. सोनवर्षा से मंझवारी-दुल्लहपुर शामिल है।
साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 6 मुख्य सडकों का जो लगभग 11 करोड़ 20 लाख की लागत से बनेगी उसका शिलान्यास श्री चौबे ने किया, जिसमें बक्सर धनसोई पथ से कासीमपुर, तियरा-धनसोई-मटकीपुर से मनिया, चौसा रेलवे स्टेशन से न्यायीपुर हरिजन टोला पथ, महावीर स्थान जमौली, चौसा मुख्य नहर मनिया पुल से सप्लाई नहर तक.
उद्घाटन समारोह के दौरान बोलते हुए सांसद ने कहा कि आगे आने वाले दिनों में विकास कार्यों में और भी सड़कों का जीणोद्धार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से होगा. उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही सांसद क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत और भी विकास कार्यों का उद्घाटन जल्द कराया जायेगा जिसमें विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में मल्टी जिम (जिसका कार्य पूर्ण हो गया है) का उद्घाटन होगा.
Post a Comment