Header Ads

Buxar Top News: अवैध वसूली: अभाविप ने कराया काउंटर बंद, कहा- छात्रों का अहित बर्दाश्त नहीं करेगा विद्यार्थी परिषद ..

हमेशा से छात्रों के हित की लड़ाई लड़ने वाला विद्यार्थी परिषद अंकपत्र में गड़बड़ी तथा एम. वी. कॉलेज में हो रही अवैध वसूली के खिलाफ खुलकर सामने आ गया.


-  छात्रों का आरोप, अंक पत्र में हुई है गड़बड़ी, हो रही है अवैध वसूली.
- आश्वासन के बाद खत्म हुआ आंदोलन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  हमेशा से छात्रों के हित की लड़ाई लड़ने वाला विद्यार्थी परिषद अंकपत्र में गड़बड़ी तथा एम. वी. कॉलेज में हो रही अवैध वसूली के खिलाफ खुलकर सामने आ गया. छात्रों ने काउंटर की बंद करा दिया तथा कॉलेज प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे विश्वविद्यालय संयोजक अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि छात्र जब किसी काम को लेकर कालेज जाता है तो उससे अवैध पैसे की मांग कर्मचारियों द्वारा किया जाती है. छात्रों के साथ किए जा रहे अवैध वसूली को विद्यार्थी परिषद बर्दाश्त नहीं करेगा. 

वहीं विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक विवेक सिंह ने बताया कि पिछली बार जब कर्मचारी की अवैध वसूली एवं मनमानी के खिलाफ विद्यार्थी परिषद ने आवाज उठायी था तो विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर झूठा मुकदमा दायर किया गया. इससे विद्यार्थी परिषद डरने वाली नहीं है.

 प्राचार्य भी समय से कॉलेज नहीं पहुंचते हैं. छात्रों की समस्याओं को सुनने वाला कोई नहीं है.  परिषद समस्याओं को लेकर आने वाले दिनों में चरणबद्ध आंदोलन करेगा. 
बाद में अनियमितताओं में सुधार का आश्वासन मिलने पर छात्रों ने कॉलेज के काउंटर खोलने दिया. 

मौके पर सनी सिंह सौरभ, शुभम, विकास कुमार, अविनाश सिंह, प्रेम नारायण राय, गोविंद कुमार, मनीष, दीपक, गोलू सिंह, बालाजी चौबे, आफ़ताब, भानु मिश्रा, विजय, सुबोध प्रकाश, रितिक कुमार सिंह, शिवांग पांडे समेत सैकड़ों छात्र मौजूद थे.














No comments