Header Ads

Buxar Top News: जलभरी के साथ शुरू हुआ आध्यात्मिकता का महाआयोजन ..



सदर प्रखंड के उमरपुर गांव में आयोजित महालक्ष्मी पूजन सह श्रीमद्भागवत ज्ञान महायज्ञ की जलभरी यात्रा गाजेबाजे के साथ बुधवार को शुरू हुई.

- श्री श्री भोलेश्वर नाथ जी महाराज के नेतृत्व में हो रहा है महायज्ञ.
- पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ हुई जलभरी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: उमरपुर शिव मंदिर के पास से हजारों भक्त हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए क्षेत्र भ्रमण करते हुए गंगा घाट पर पहुंचे. श्री श्री भोलेश्वर नाथ महाराज के नेतृत्व में होने वाले यज्ञ में प्रखंड क्षेत्र के दूर-दूर से भक्त जनों का यहां पर सैलाब उमड़ पड़ा. हाथी, घोड़ा व गाजे-बाजे के साथ जलभरी यात्रा निकाली गई. इस दौरान जलभरी कार्यक्रम का अदभुत नजारा देखने वालों का आस-पास के गांवों के मुहल्ले गली में काफी भीड़ रही. उमरपुर सहित आस-पास के गांव के कल्याणार्थ इस यज्ञ में सैकड़ों महिला पुरुष माथे पर कलश लिए रवाना हुए. सुबह में ही कलश लेकर श्रद्धालुओं का जत्था यज्ञ स्थल शिव मंदिर पर पहुंचा. यहां से काफी संख्या में नर-नारियों ने माथे पर कलश लिए हर-हर महादेव करते हुए जलभरी के लिए प्रस्थान किया. उमरपुर से मुंगरौल शनिचरा बाबा के रास्ते नाट, दुधारचक होते हुए गंगा घाट से पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ जलभरी करते हुए यज्ञ स्थल के लिए प्रस्थान किया.

ज्ञात हो कि श्रद्धालु इस सात दिवसीय यज्ञ के दौरान प्रत्येक दिन शायं 6 बजे से भागवत कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते हैं. यज्ञ में कई धार्मिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. जिसमें कार्यक्रम समिति के विजय बहादुर राय, युवा समाजसेवी निशांत राय उर्फ गोलू, विनोद यादव, सूर्यनारायण राय, प्रशांत राय, टलु राय, सुधीर चौधरी, दीना चौधरी आदि अन्य स्थानीय युवा बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं.














No comments