Buxar Top News: वीडियो: राजपुर गोलीकांड में नामजद प्राथमिकी हुई दर्ज आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने की आगजनी पुलिस को खदेड़ा..
राजपुर में हुए गोलीकांड के बाद लोग आक्रोश प्रदर्शन कर रहे हैं.
- थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग पर अड़े हुए हैं ग्रामीण.
- पूर्व जिला परिषद सदस्य एवं उनके भाई के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर में हुई गोलीबारी में घायल विद्यासागर सिंह के फर्द बयान के आधार पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष संतोष सिंह उर्फ़ उर्फ़ सत्येंद्र सिंह तथा मनोज सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मामले में जख्मी विद्यासागर सिंह के ने पुलिस को दिए आवेदन आवेदन में बताया है कि उन पर उस समय हमला किया गया जब वह अपने निर्माणाधीन भवन के लिए निर्माण सामग्री लेने हेतु सड़क पर बस के इंतजार में खड़े थे, तभी नामजद आरोपी संतोष सिंह और सत्येंद्र सिंह ने जो कि ऑटो से आ रहे थे ने ऑटो वाले को कहा कि वह ऑटो को विद्यासागर पर चढ़ा दे. ऑटो वाला तेजी से ऑटो लेकर उनकी तरफ आया. लेकिन अनियंत्रित होकर पलट गया बाद में ऑटो से निकलकर संतोष सिंह ने मारा-पीटा एवं कहा कि मैं यहां का रंगदार हूं मुझे प्रतिमाह दस हजार रुपये रंगदारी के रूप में दो अन्यथा जीने नहीं दूंगा. इतना ही नहीं उन्होंने अपने भाई को फोन कर बुला लिया उनका भाई मनोज सिंह हथियार से लैस होकर मौके पर पहुंचे और और उन्हें गोली मार दी. साथ ही जेब में रखे तीस हज़ार रुपए भी छीन लिए. दोनों ने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन का कुछ नहीं बिगाड़ सकता पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया ये दोनों व्यक्ति अपने आप को इलाके का रंगदार बताते हैं एवं कहते हैं कि मेरा कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता. पुलिस-प्रशासन में उनकी अच्छी पहुँच है.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कोचस बक्सर मुख्य मार्ग को टायर जला जाम कर दिया तथा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे मौके पर पहुंचे पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव ने वहां से किनारा पकड़ने में ही अपनी भलाई समझी. प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व घायल व्यक्ति विद्यासागर के भाई एवं नेता डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह कर रहे थे. सभी प्रदर्शनकारी थानाध्यक्ष के निलंबन की मांग पर अड़े हुए थे. समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनों का दौर जारी है तथा सड़क पर तकरीबन 5 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है.
देखें वीडियो:
Post a Comment