Header Ads

Buxar Top News: एस डी एम ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण नगर परिषद को दिए आवश्यक निर्देश, जनता से कहा त्योहार के दौरान रहे सतर्क ..



सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने छठ के मद्देनजर घाटों का निरीक्षण किया. 

-  लोगों से अपील बैरिकेटिंग के आगे ना जाए,  अफवाहों पर न दें ध्यान.
- सुरक्षा निर्देशों का का करें अनुपालन, प्रशासन को करें सहयोग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने छठ पर्व को देखते हुए गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जहाज घाट से लेकर गोलाघाट तक विभिन्न घाटों का निरीक्षण करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि छठ में शामिल व्रती एवं श्रद्धालु भी सुरक्षा संबंधित निर्देशों का पालन करें. किसी भी सूरत में बैरिकेटिंग से आगे ना जाए. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि छठ पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें, साथ ही किसी भी प्रकार के आपातकालीन स्थिति में घाट पर मौजूद प्रशासनिक लोगों से मदद ले अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 06183 223333 पर संपर्क कर सकते हैं. 
इस दौरान गोलाघाट पर नमामि गंगे परियोजना के तहत हुए काम के दौरान मौजूद ढांचे से निकले हुए छड़ को भी व्यवस्थित करने का निर्देश  अनुमंडलाधिकारी द्वारा दिया गया. वही इस दौरान उनके साथ घाटों का निरीक्षण कर रहे रेड क्रास सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने कहा कि पर्व के दौरान गंगा घाटों पर पूर्व की तरह स्वास्थ्य सहयोग शिविर लगाए जाएंगे. सचिव ने कहा कि कोई भी पर्व जन सहयोग से होता है प्रशासन तो पूरी मुस्तैदी से अपना काम करता ही है, लेकिन जनता का सहयोग अति आवश्यक है. उन्होंने लोगों से सहयोग करने की अपील की. निरीक्षण के दौरान रेडक्रॉस के चेयरमैन डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, समाज सेवी अनिल कुमार, नगर परिषद से विजय कुमार और इशरत अली उपस्थित रहे.














No comments