Buxar Top News: कलाकारों के लिए राहत की खबर, बक्सर में खुला आधुनिक सुविधाओं वाला हरिओम रिकार्डिंग स्टूडियो ...
सदर अस्पताल के समीप आधुनिक तकनीक वाले रिकार्डिंग स्टूडियो हरि ओम स्टूडियो का उद्घाटन किया गया.
- टी-सीरिज के मालिक दर्शन कुमार ने किया उद्घाटन.
- कलाकारों को बक्सर में ही मिलेगी दिल्ली के रिकार्डिंग स्टूडियो की सुविधाएँ.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में बुधवार को जिले के कलाकारों को बड़ी राहत देते हुए स्थानीय सदर अस्पताल के समीप आधुनिक तकनीक वाले रिकार्डिंग स्टूडियो हरि ओम स्टूडियो का उद्घाटन किया गया. इस स्टूडियो के खुल जाने से अब इस क्षेत्र के कलाकारों को अपने गीतों की रिकार्डिंग के लिए पटना, वाराणसी या अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।
बक्सर जिले के इस पहले आधुनिक रिकार्डिंग स्टूडियो का उदघाटन आज टी-सीरीज कंपनी के मालिक दर्शन कुमार के हाथों किया गया। उन्होंने स्टूडियो के मालिक राहुल प्रीत को बधाई देते हुए कहा कि इस जिले के अलावा साथ लगते विभिन्न जिलों के कलाकारों को इस नए स्टूडियो से काफी लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि अब यहां के कलाकार आर्थिक बचत करते हुए अपने घर में रहकर अपनी गीतों की रिकार्डिंग करवा सकेंगे।
उद्घाटन के बाद उन्होंने स्टूडियो का निरीक्षण किया तथा वहाँ की व्यवस्थाओं से अवगत हुए .
इस मौके पर बिरहा सम्राट ओमप्रकाश यादव, लोक गीत गायक विजय भारती, राइटर मुन्ना मोहित, अभय सम्राट, वितरक राजकुमार, भोजपुरी कलाकार मणि कई लोग मौजूद रहे.
Post a Comment