Header Ads

अपराधी चंदन गुप्ता का भाई हथियार समेत गिरफ्तार ..

चंदन गुप्ता तो पुलिस के हाथ नहीं लगा पर, उसका भाई प्रेमशंकर गुप्ता को पुलिस ने दबोच लिया. हालांकि प्रेमशंकर गुप्ता के विरुद्ध कोई आपराधिक रिकार्ड दर्ज नहीं है. बावजूद इसके पुलिस की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हो जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया.

- चीनी मिल अवस्थित मकान से हुई गिरफ्तारी.
- कई मामलों का आरोपी है चंदन गुप्ता.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डुमरांव में रंगदारी मांगने ओर गोलीबारी समेत कई संगीन अपराधों के अभियुक्त चंदन गुप्ता के भाई प्रेमशंकर गुप्ता को नगर थाना की पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार की देर रात की गई पुलिस की छापेमारी के दौरान यह गिरफ्तारी की गई है. जिसे जेल भेजने की कवायद की जा रही है.

इसकी जानकारी देते नगर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात चंदन गुप्ता चीनी मिल स्थित एक किराए के मकान में छिपा हुआ है. सूचना के आलोक में नगर थाना के अलावा मुफ्फसिल पुलिस के संयुक्त अभियान में मंगलवार की देर रात चीनी मिल स्थित किराए के मकान पर छापेमारी की गई, जहां चंदन गुप्ता तो पुलिस के हाथ नहीं लगा पर, उसका भाई प्रेमशंकर गुप्ता को पुलिस ने दबोच लिया. हालांकि प्रेमशंकर गुप्ता के विरुद्ध कोई आपराधिक रिकार्ड दर्ज नहीं है. बावजूद इसके पुलिस की तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद हो जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चंदन गुप्ता द्वारा डुमरांव पेट्रेाल पंप पर रंगदारी को ले गोलीबारी समेत कई व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. वहीं उसका नाम जासो रोड स्थित एक विद्यालय संचालक से भी रंगदारी मांगने तथा गोलीबारी किए जाने का मामला उजागर हुआ है. डुमरांव के कसिया निवासी चंदन गुप्ता का ननिहाल चुरामनपुर में है, जबकि चीनी मिल में उसने किराए पर एक मकान भी ले रखा है, जहां आए दिन जगह बदल-बदल कर वह ठहरता रहता है. पुलिस को चंदन गुप्ता की लम्बे समय से तलाश है. उसी की तलाश में पुलिस मंगलवार को चीनी मिल में छापेमारी को गई थी. जहां संयोग से उसका भाई हथियार समेत पुलिस के हत्थे चढ़ गया.









No comments