Header Ads

Buxar Top News: विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का मामला दर्ज, श्मशान घाट जाने से रोका ..


बक्सर में दहेज हत्या का एक मामला प्रकाश में आया है.

- मामला सिकरौल थाना क्षेत्र का, इटाढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लिया.
- पति को पुलिस ने लिया हिरासत में. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में फिर एक बेटी दहेज की बली चढ़ गयी. मामला सिकरौल थाना क्षेत्र के बाबूगंज इंग्लिशपुर गांव का है जहाँ शनिवार को दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर दी गयी.

मामले में विवाहिता के पिता ने थाने में पति समेत तीन लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया गया है.

बताया जा रहा है कि ससुराल वालों के द्वारा हत्या करने के बाद शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी थी, जिसके लिए वे शव को गाड़ी पर लादकर बक्सर आ रहे थे. इसी दौरान इटाढ़ी पुलिस ने पसहरा लख से उन्हें धर दबोचा तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

मामले में पसहरा गांव निवासी तथा विवाहिता के पिता रामाश्रय चौहान ने थाने में दिए अपने आवेदन में बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री रंजू की शादी सिकरौल थाना क्षेत्र के बाबूगंज इंग्लिशपुर गांव निवासी भज्जू चौधरी के पुत्र कल्लू चौधरी से की थी. शादी के बाद दहेज को लेकर ससुराल के लोग उसे प्रताड़ित करते थे. इस बात की शिकायत रंजू अक्सर किया करती थी. उन्होंने कहा कि दहेज नहीं मिलने के कारण उनकी बेटी की हत्या की गयी है. 

वहीं महिला के पति ने पुलिस को बताया है कि  घर में काम करने के दौरान सर्प के काटने से उसकी पत्नी की मौत हुई है. उसने पुलिस को बताया कि लगभग दस साल पहले उसकी शादी हुई थी उसके दो बच्चे भी हैं. उसने कहा कि अगर वह हत्यारा होता तो शव को लेकर बक्सर नहीं जाता. 

इटाढ़ी थाना पुलिस ने मृतका के पिता का फर्द बयान लेकर संबंधित थाना को भेज दिया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद समूचे मामले का खुलासा हो जाएगा.














No comments