Header Ads

Buxar Top News: सिर पर बोरा रखकर यूपी से बिहार आ रहे थे लोग, पुलिस ने पकड़ा तो हुआ बड़ा खुलासा..

नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को अहले सुबह उत्तर प्रदेश से सिर पर बोरा लेकर आ रहे दो लोगों को धर दबोचा. 


- पुलिस ने तस्करी की कोशिश पर फेरा पानी
- उत्तर प्रदेश से नाव से हो रही शराब की तस्करी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को अहले सुबह उत्तर प्रदेश से सिर पर बोरा लेकर आ रहे दो लोगों को धर दबोचा. हालांकि, पुलिस को देखते ही करीब तीन लोग बोरा फेंक कर भागने में सफल रहे.  पुलिस ने जब फेंके बोरे को खोला तो उसकी आंखें खुली की खुली रह गयी. दरअसल ये सभी शराब के तस्कर थे और उत्तर प्रदेश से ठोरा नदी पर बने पुल के पास नाव से गंगा के रास्ते शराब की बड़ी खेप लेकर बक्सर में आ रहे थे. 

इस बाबत पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नगर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार में प्रवेश करने वाले हैं सूचना देने वाले ने बताया था कि वह सभी ठोरा नदी के पुल  के पास गंगा नदी के रास्ते आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने ठोरा नदी के पास अपना जाल बिछा दिया. तभी पुलिस ने देखा कि कुछ लोग सिर पर बोरा लादकर पुल की तरफ जा रहे हैं पुलिस ने उन लोगों को रुकने को कहा लेकिन वे लोग बोरा फेंक कर भागने लगे. इस पर पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर कर पकड़ लिया. 

फेंके गए बोरों की तलाशी लेने पर 200 मिली. की मसालेदार देशी शराब तथा बैगपाइपर व्हिस्की के 180 मिली. 20 टेट्रा पैक मिलें. 12 पेटियों में शराब की कुल मात्रा करीब 480 लीटर बताई जा रही है. पकड़े गए लोगों ने अपना नाम बसन्त चौधरी, गोपाल नगर चकिया, तथा मनोज राम नयी बाज़ार बताया. वहीं उन्होंने बताया कि दो अन्य तस्कर जो भाग गए हैं उनके नाम ओम चौधरी तथा मनोज चौधरी, पता-गोपाल नगर चकिया बताया है. पुलिस उन आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारियाँ कर रही है














No comments